संगीत नाटक अकादमी गोमतीनगर में लखनऊ पुस्तक मेला
लखनऊ,। राजधानी के नये स्थल पहुंचा लखनऊ पुस्तक मेला संगीत नाटक अकादमी गोमतीनगर में 27 अप्रैल से प्रारम्भ हो जायेगा। ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ थीम पर आयोजित पुस्तक मेले का उद्घाटन शाम पांच बजे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डा.दिनेश शर्मा करेंगे। छह मई तक चलने वाले इस पुस्तक मेले में इस वर्ष का विशेष आकर्षण अंतिम दिन तक साथ-साथ चलने वाला अंकुरम शिक्षा महोत्सव है। मेला संयोजक श्री मनोज सिंह चंदेल ने बताया कि नये स्थल पर मेले को नये ढंग से संयोजित किया जा रहा है। मेले में भारत भर के विभिन्न प्रकाशकों के लगभग 70 स्टाल होंगे। मेले में हमेशा की तरह प्रवेश निःशुल्क होगा और मेला प्रतिदिन सुबह 11 बजे से रात नौ बजे तक जारी रहेगा।
———————————————————————————————————————
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे
Also read