आजादी के 75वें वर्षगांठ राहुल सांकृत्यायन प्रेक्षागृह मे मना

0
186

 

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। देश की आजादी के 75वें वर्षगांठ के अवसर पर स्वतंत्रता सप्ताह एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत संस्कृति विभाग द्वारा प्रदेश के समस्त जनपदों में 11 अगस्त से 15 अगस्त 2022 तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदय के मार्ग निर्देशन में आज अपर जिलाधिकारी प्रशासन  अनिल कुमार मिश्र एवं जिला विकास अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से राहुल सांकृत्यायन प्रेक्षागृह आजमगढ़ में मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

इस अवसर पर राहुल प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत अरूण सिंह अनाड़ी (लोकगायन) एवं अशोक लाल यादव वाराणसी (बिरहा लोकगायन) द्वारा लोकगायन एवं कजरी की प्रस्तुति की गयी, जो काफी सराहनीय रहा।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि इसी क्रम में कल दिनांक 12 अगस्त को राहुल प्रेक्षागृह में मध्यान्ह 12ः00 बजे से श्री अंजनी मिश्र आजमगढ़ (गायन) एवं सुश्री रितिका अवस्थी प्रयागराज (नाटक-काकोरी एवं गांधी) द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति की जायेगी। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होते रहने से युवा पीढ़ी में देश के प्रति देश प्रेम बढ़ेगा एवं युवा पीढ़ी अपने संस्कृति से जुड़े रहेंगे। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि इस तरह के कार्यक्रमों से आम जन में देश के प्रति देश प्रेम, देश भक्ति जागृत होगी एवं देश के प्रति समर्पित होगी।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने आज जन से अपील किया कि 12 अगस्त को राहुल प्रेक्षागृह में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर शामिल हों।

कार्यक्रम का संचालन श्री अरविन्द चित्रांश समन्वयक/आयोजक संस्कृति विभाग, उ0प्र0 द्वारा किया गया।

इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ0 पूनम सिंह, चित्रांश महासभा के अध्यक्ष श्री सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव, समाजसेवी श्री आलोक सिंह, श्री आलोक यादव, गायक श्री किशन श्रीवास्तव एवं श्री संतोष सिंह सहित अधिक संख्या में छात्र/छात्राएं एवं एनसीसी की छात्राएं उपस्थित रहीं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here