अवधनामा संवाददाता
अयोध्या । रक्षाबंधन के पर्व पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन के कृष्णापुर स्थित आवास पर बालिकाओं ने पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन और कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री व विधायक अवधेश प्रसाद को राखी बांधी। दोनों नेताओं ने इस मौके पर बालिकाओं को वस्त्र व तिरंगा झंडा सौंप कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । इस मौके पर पूर्व मंत्री व विधायक अवधेश प्रसाद ने कहा कि रक्षाबंधन एक ऐसा त्यौहार है जो भाई बहनों के प्रेम को दर्शाता है। उन्होंने वहां मौजूद बालिकाओं से शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की अपील करते हुए कहा कि जब तक महिलाएं सभी क्षेत्रों में पुरुषों की बराबरी नहीं कर लेती तब तक यह समाज आगे नहीं बढ़ सकता । उन्होंने कहा कि आज केंद्र व प्रदेश दोनों ही सरकारें युवा किसान सरकारी कर्मचारी और महिला विरोधी रूप अख्तियार कर चुकी है, इन दोनों ही सरकारों को जड़ से उखाड़े बगैर देश और प्रदेश का कल्याण नहीं होने वाला । श्री प्रसाद ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने बिना किसी भेदभाव के सभी को आगे बढ़ने का मौका दिया जिसका नतीजा यह रहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश की ओर तेजी से बढ़ा। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में सभी को एकजुट होकर समाजवादी पार्टी को मजबूत करना होगा तभी महंगाई बेरोजगारी और अराजकता से मुक्ति मिलेगी। कार्यक्रम के आयोजक पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने इस मौके पर कहा कि रक्षाबंधन का यह त्यौहार आपसी प्रेम का सबसे बड़ा उदाहरण है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने महिलाओं के लिए ऐसी कोई कल्याणकारी योजना नहीं तैयार की जिससे उन्हें लाभ मिल सके ,समाजवादी पार्टी आने वाले लोकसभा चुनाव में मजबूती से केंद्र सरकार को बनाने के लिए अग्रसर है ,केंद्र में सरकार बनते ही महिलाओं व बालिकाओं के लिए तमाम बेहतरीन योजनाएं लागू की जाएंगी। समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि आज पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन के कृष्णापुर स्थित आवास पर सैकड़ों बालिकाओं को पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय व पूर्व मंत्री व विधायक अवधेश प्रसाद ने रक्षाबंधन के पर्व पर वस्त्र वितरित किया।उन्होंने बताया कि हर वर्ष होने वाले इस कार्यक्रम में इस बार आए हुए लोगों को दोनों ही नेताओं ने तिरंगा झंडा सौंपते हुए उनसे यह संकल्प लिया कि वे अपने घरों और अपने हृदय में तिरंगा को जरूर स्थान देंगे । इस अवसर पर मुख्य रूप से विधानसभा अध्यक्ष शिव बरन यादव पप्पू महासचिव गोपीनाथ वर्मा ब्लॉक अध्यक्ष तरजीत गौड़ प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव कलाकार पांडेय अनिल तिवारी बाबूराम कनौजिया अनिल वर्मा राजेश वर्मा रामशंकर वर्मा अनिल मिश्रा हौसला वर्मा सुरेश पांडेय मनोज पांडेय बृजेश यादव सर्वेश पांडेय गौरव मौर्या शिवम उत्कर्ष पांडेय घनश्याम मिश्रा बंसराज चौरसिया शैलेंद्र तिवारी सूबेदार पांडेय सुखदेव यादव जोखू वर्मा सभाजीत वर्मा शिवनाथ वर्मा राजकरण वर्मा संग्राम वर्मा घनश्याम मिश्रा वीरेंद्र वर्मा मोहम्मद यासीन गुड्डू कोटेदार विनोद मिश्रा भगवान सिंह जितेंद्र तिवारी राजेश प्रधान अजीत वर्मा प्रधान क्षीरेश्वर मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे ।
Also read