रोडवेज बस में डीसीएम ने मारी टक्कर, 12 यात्री घायल 4 ट्रामा सेंटर रेफर

0
98

 

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। कानपुर से बलरामपुर जा रही रोडवेज बस में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी। लोगों की भीड़ जुटने के बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने बस में सवार 12 घायल यात्रियों को सीएचसी रामनगर पहुंचाया। 8 को मामूली चोट होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर जाने दिया गया जबकि 4 को जिला अस्पताल व यहां से ट्रामा सेंटर रेफर किया गया।
कानपुर से बलरामपुर जा रही बलरामपुर डिपो की बस में शुक्रवार की भोर करीब 2 बजे राम नगर थाना क्षेत्र में बाराबंकी बहराइच हाईवे पर दल सराय गांव के पास पीछे से डीसीएम ने टक्कर मार दी। हादसा बस को ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के एक हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हादसा होते ही बस में चीख पुकार मच गई। घटना उस समय हुई जब यात्री नींद में थे। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। बस यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर 12 घायलों को सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया। आठ यात्रियों को मामूली चोटें थी। जिससे प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर जाने दिया गया। हादसे में सुमन साहू, सियाराम, सुखदेव वर्मा और शारदा को गंभीर चोटें आई। प्राथमिक उपचार के बाद इन चारों लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद सभी घायलों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here