अनुराग पटेल ने तिरंगा फहरा कर की हर घर तिरंगा हर गाँव तिरंगा अभियान की शुरुआत

0
57

 

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी । स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगाँठ से पूर्व समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष  अखिलेश यादव के आह्वान पर 9 अगस्त क्रांति दिवस से 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस तकए हर घर तिरंगा हर गाँव तिरंगा अभियान की शुरुआत सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अनुराग पटेल ने ग्राम छाउछ में  मजदूर नेता सुरेंद्र कुमार एडवोकेट के घर पर तिरंगा फहरा कर कीए उन्होंने ने कहा कि 9 अगस्त 1942 से गाँधी जी ने अंग्रेजों भारत छोड़ो की ललकार के साथ करो या मरो का मंत्र दिया था अंग्रेजो के दमन चक्र के मुकाबले तब समाजवादियो ने आंदोलन की कमान संभाली जय प्रकाश नारायणए डॉ लोहियाएअरुणा आसिफ अली आदि ने तथा जागरुकता फैलाने का काम कियाए अगस्त क्रांति के चलते ही 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली इस अवसर पर सुरेंद्र कुमार एडवोकेटए अम्बिका वर्माए सोनू प्रजापतिए जगदीश वर्मा तकदीर गुप्ताए राजकुमार वर्माए पंकज कुमारए अंकुश सिंहए सोनू वर्माए राजूए सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here