अयोध्या के आकाश बायजू के उज्जवल बिसारिया ने जेईई मेन्स 2022 के दूसरे सत्र में 99.52 प्रतिशत के साथ हासिल किया

0
221
अवधनामा संवाददाता
अयोध्या अयोध्या के आकाशबीजयू के छात्र उज्ज्वल बिसारिया ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2022 के दूसरे सत्र में अपने माता-पिता और संस्थान के पूरे स्टाफ के उत्साह के साथ 99.52 पर्सेंटाइल हासिल किया है। . परिणाम आज पहले राष्ट्रीय परीक्षण द्वारा घोषित किए गए थे। यह इस साल आयोजित होने वाली इंजीनियरिंग के लिए दो संयुक्त प्रवेश परीक्षाओं में से अंतिम थी।
दुनिया की सबसे कठिन प्रवेश परीक्षा मानी जाने वाली आई आई टी जे ई ई को क्रैक करने के लिए उज्जवल बिसारिया 2020 में दो साल के क्लासरूम प्रोग्राम में आकाश बायजूस में शामिल हुए।  “मैं आभारी हूं कि आकाश बायजू ने दोनों में मेरी मदद की है।
उज्ज्वल को बधाई देते हुए, आकाश बायजू के प्रबंध निदेशक, श्री आकाश चौधरी ने कहा, “हम उज्जवल को उनके अनुकरणीय उपलब्धि के लिए बधाई देते हैं। जेईई मेन 2022 के दूसरे सत्र के लिए देश भर से लगभग 7 लाख छात्र उपस्थित हुए। एक शीर्ष पर्सेंटाइल स्कोरर के रूप में उनकी उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण को दर्शाती है। हम उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।”
उन्होंने आगे कहा, ‘महामारी के कारण प्रभावित एकेडमिक वर्ष में छात्रों को जेईई में टॉप पर्सेटाइल पाने में सक्षम बनाने के लिए आकाश बायजूस ने अतिरिक्त प्रयास किया। हमने अपनी डिजिटल प्रजेंस को बढ़ाने की दिशा में काम किया, जिससे हम हमेशा अपने छात्रों के लिए उपस्थित रह सकें। हमें स्टडी मैटेरियल और क्वेश्चन बैंक को ऑनलाइन उपलब्ध कराया। हमने वर्चुअल माध्यम से कई मोटिवेशनल सेशन और सेमिनार भी आयोजित किए, जिससे छात्रों को परीक्षा की तैयारी और टाइम मैनेजमेंट स्किल में मदद मिली। यह देखना सुखद एहसास है कि हमारे प्रयास सफल रहे और यह स्कोर शीट में हमारे छात्रों के प्रदर्शन से स्पष्ट है। इनमें से बहुत से छात्र उच्च शिक्षा के लिए अपनी पसंद के टॉप आईआईटी या एनआईटी या सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश पाएंगे।‘
छात्रों को अपना स्कोर सुधारने का मौका देने के लिए जेईई (मेन) दो सत्रों में आयोजित किया जाता है। जहां जेईई एडवांस्ड केवल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) में प्रवेश के लिए होता है, वहीं जेईई मेन से कई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) और देश के अन्य सरकारी व सरकार से सहायता प्राप्त इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश का मौका मिलता है। जेईई एडवांस्ड में बैठने के लिए जेईई मेन पास करना अनिवार्य होता है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here