Thursday, May 22, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiमहान कार्य न हो सके तो नि:स्वार्थ सेवा करना सम्भव- सीएमओ   ...

महान कार्य न हो सके तो नि:स्वार्थ सेवा करना सम्भव- सीएमओ                  

अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। जिंदगी फाउंडेशन की ओर से प्रत्येक माह की भांति मरीजों में फल, दूध, ब्रेड, बिस्किट, वितरण किया गया। इस दौरान सीएमओ डॉ रामजी वर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे।
सामग्री वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ राम जी वर्मा का फाउंडेशन के अध्यक्ष जुहैर अंजुम खान, सरदार मंजीत सिंह धामी महामंत्री ने स्वागत किया। सीएमओ ने हॉस्पिटल में सभी मरीजों के पास जाकर उनके बेड पर सामग्री वितरित की और साथ में फाउंडेशन के तमाम सम्मानित सदस्यों को बधाई दी। कहा कि हम सभी महान काम नहीं कर सकते लेकिन समाज में निस्वार्थ सेवा कर के महान कार्य का ही स्वरूप है जिसको करने से समाज के तमाम लोगों को व्यवस्थाएं उपलब्ध हो पाती हैं लोग आवश्यकताओं से वंचित नहीं रह पाते हैं तथा लोगों की समय पर बहुत मदद हो जाती है       इस प्रोग्राम को जुहैर अंजुम खान   अध्यक्ष जिन्दगी फाउंडेशन ने   आजादी की 75वीं वर्षगाँठ को  समर्पित किया। कार्यक्रम में डॉ रवि आहूजा, डाॅ जावेद, डाॅ. सुधीर वर्मा, प्रताप वर्मा, मोहम्मद अफाक, नसरीन सिद्दीक्की, शिवम सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular