अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज : सोमवार को करछना के रामपुर उपरहार में शुभम यादव ( उम्र 10 वर्ष ) की करंट लगने के बाद स्वरूप रानी अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने से मृतक शुभम के पिता बजरंगी यादव और माता सविता यादव द्वारा लाश को कंधे पर लेकर स्वरूप रानी अस्पताल से रामपुर उपरहार तक पैदल लेकर जाना पड़ा । सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के दिशा निर्देश पर सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष श्री योगेश चंद्र यादव के नेतृत्व में आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल करछना के रामपुर उपरहार में मृतक शुभम यादव के परिजन से मुलाकात की और पूरे मामले की जानकारी इकठ्ठा की । मामले की सही रिपोर्ट बनाकर सपा कार्यालय लखनऊ में प्रेषित की जाएगी । सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष श्री योगेश चंद्र यादव ने कहा की मृतक बच्चे का पिता मजदूरी करता है वह बेहद गरीब और निरीह है उनके पास खाने पीने तक के पैसे नहीं है ऐसे में हम लोगों ने जिलाधिकारी इलाहाबाद से मुलाकात कर परिवार के लिए 50 लाख रुपए मुआवजे की मांग की है और उनके पास छोटा सा एक कच्चा मकान है इसलिए उन्हें एक कॉलोनी भी दी जाए क्योंकि बजरंगी के पास चार बच्चे हैं जिसमे तीन बेटी और एक बेटा है उनका पालन पोषण और पढ़ाई लिखाई ढंग से हो सके । वहीं योगेश चंद्र यादव भाजपा सरकार पर जमकर बरसे उन्होंने कहा की भाजपा सरकार की गरीबों के लिए क्या व्यवस्था है क्या उनके पास एक एंबुलेंस तक नहीं हैं जो की उस बच्चे की लाश को उसके घर तक पहुंचा सके पचीस किलोमीटर तक अपने बच्चे की लाश को कंधे पर लेकर चलना यह भाजपा सरकार में ही संभव है क्योंकि बच्चे को खोने का दर्द वही समझ सकता है जिसके पास बच्चे हों, सपा सरकार द्वारा दी गई एंबुलेंस सेवा को भी भाजपा ने बर्बाद कर दिया है ड्राइवर डीज़ल तक की व्यवस्था नहीं कर पा रही है , उन्होंने कहा की भाजपा जैसी संवेदनहीन सरकार जनता ने आजतक नहीं देखा होगा बिजली । इस दौरान एमएलसी डॉ मान सिंह यादव , राम मिलन यादव , सुभाष कटका , विजय सिंह पटेल , गुलाम मुस्तफा , मीडिया प्रभारी सूर्यदीप यादव सूरज , नाटे चौधरी , आशुतोष तिवारी , किशन यादव आदि लोग उपस्थित रहे ।