अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज। विकास खंड उरुवा के पंचायत उपचुनाव में ग्राम पंचायत अछोला से क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए निर्वाचित बेवा मधुलता को गांव के ही दबंगों द्वारा जान से मारने की धमकी मिली है,पीड़िता ने शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत करके दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर न्याय की गुहार लगाई है।संपूर्ण समाधान दिवस में दिए शिकायत में निर्वाचित महिला बी डी सी मधुलता ने आरोपित किया है कि उसके पति बीडीसी सदस्य रहे, जिनकी मृत्यु 6-7 महीने पहले हो चुकी थी। दोबारा उपचुनाव में गांव के सम्भ्रान्त लोगो द्वारा मुझे उम्मीदवार बनाया गया और मैने उरूवा जाकर नामांकन किया।नामांकन के दिन से ही गांव के विपक्षी गण बालकृष्ण उर्फ मस्तराम दुबे पुत्र संगम लाल, विनोद कुमार पुत्र चन्द्रमा प्रसाद, हितेश पुत्र जय प्रकाश, सर्वेश पुत्र ओम प्रकाश मेरे दरवाजे आकर धमकाये कि नाम वापस ले लो नही तो तुम्हारे पति का ही हाल होगा और बच्चे अनाथ होकर सड़क पर भीख मागेंगे। इस बात की जानकारी गांव में अपने लोगो को बताईं भी।पीड़िता ने शिकायत पत्र में स्पष्ट लिखा है कि शुक्रवार को चुनाव परिणाम मेरे पक्ष में आ जाने से मस्तराम आदि उरूवा ब्लाक से ही गाली देते हुए धमकी देने लगे। घर पहुंचकर मैं बैठी थी कि तभी मस्तराम आदि उपरोक्त तथा उनके साथ अमरेश पुत्र मानिक चन्द्र, शुभम पुत्र इन्द्रदेव पुत्र लालजी, बृजेश पुत्र जय प्रकाश कुछ अन्य सहयोगियो के साथ मेरे घर में घुस आये और भद्दी -2 गालियां देते हुए कहा कि अब ब्लाक जाकर मजे लेना।उसके पहले मजा तुझे आज ही दिखाऊंगा। इतना कहकर उन्होने साथ में आए गुंडों को ललकारा कि सब नष्ट कर दो। इस पर उनके साथ आये लोगो में से विनोद और सर्वेश ने मुझे धक्का देकर गिरा दिया और लात घूसों से मारते घसीटते हुए बाहर तक ले आये। वहां शोर सुनकर काफी लोग इकट्ठे हो गये। उसमें से प्रदीप कुमार, राजेश पाण्डेय, धर्मेन्द्र, दिनेश कुमार आदि ने बीच बचाव की तब जाकर मेरी जान बच पाई। जाते-जाते उन लोगो ने दरवाजे पर खड़ी मोटर साइकिल को भी तोड़ दिया तथा घरेलू सामान बिखेर दिये। पीड़िता के अनुसार यदि गांव वाले ने आये होते तो वह सब उसके साथ हैवानियत तक करने पर उतारू थे। मेरी अस्मत एवं जान गांव वालो के आने के कारण बच पाई।पीड़ित मधुलता ने घर में घुसकर बदसलूकी करना, अभद्र व्यवहार करते हुए धक्का देकर गिरा देने एवं लात घूसों से मारते हुए घसीट कर बाहर ले आने,घरेलू सामान नष्ट करने के लिए बालकृष्ण उर्फ मस्तराम आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है।पीड़िता ने मामले की शिकायत सीओ मेजा सहित वरिष्ठ अधिकारियों से जरिए पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
GYKJyozw