महिला अधिवक्ता के साथ बदसलूकी, एसडीएम व बार अध्यक्ष से की शिकायत

0
114

 

अवधनामा संवाददाता

देर रात अधिवक्ता के घर पहुँच कर लेखपाल व एसआई ने की बदसलूकी, परिजनों ने बनाया वीडियो
क्षेत्र में चर्चा शराब के नशे में अपनी धौंस दिखाने पहुँचे थे दोनों जिम्मेदार
कुशीनगर। महिला अधिवक्ता सहित परिजनों के साथ बदसलूकी करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित महिला अधिवक्ता ने पूरे घटना क्रम को लेकर एसडीएम कसया व जिले के बार एसोशिएशन अध्यक्ष को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
काविलेगौर हो कि जिले के कसया थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पालिका परिषद कुशीनगर के वार्ड संख्या-22 महन्थ अवैद्यनाथ नगर डुमरी (सूखा टोला) निवासिनी सुमन सिह अधिवक्ता ने एसडीएम कसया व बार के अध्यक्ष को शिकायती पत्र देकर हल्का लेखपाल राजन मिश्रा व एसआई रवि भूषण राय पर बदसलूकी और अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया है। महिला ने एक वीडियो जारी कर घटना की पुष्टि भी की है। तहसील दिवस में अधिवक्ता द्वारा दी गई पत्र देकर कहा गया है कि उसका संतोष व राम मिलन से जमीनी विवाद चल रहा है। हमारा मकान बन रहा है। लेखपाल राजन मिश्रा द्वारा जमींन को नवीन परती बता कर मुझे अपने चैम्बर में बुलाया गया और कहा गया कि मकान का छत लगवाना है तो 50 हजार रुपये दो। मेरे असमर्थता व्यक्त करने पर उन्होंने छत न होने देने की धमकी दी और सटरिंग हटा लेने को कहा गया। उसी दिन रात्रि को 10:15 बजे शराब पीकर लेखपाल राजन मिश्रा, दरोगा रवि भूषण राय व दो पुलिस कर्मी बिना महिला पुलिस के मेरे घर में घुस आए और मेरे व मेरे माता के साथ अभद्र व्यवहार व बदसलूकी करने लगे। धमकी देते हुए लेखपाल ने कहा कि तुमसे पैसा मांगा गया तुमने नहीं दिया इसलिए तुम्हारे खिलाफ मुकदमा हुआ है। बाकी सबने दिया है इसलिए उनके खिलाफ कुछ नहीं हुआ है। घटना का वीडियो भी बना है। सुमन ने बताया कि निवेदन के बाद भी वे लोग करीब 20 मिनट तक धमकी देते रहे। दरोगा रवि भूषण राय ने धमकाया कि मकान से सटरिंग उतार लो नहीं तो तुम लोगों के साथ बहुत बुरा होगा। पीड़ित अधिवक्ता ने अपने प्रार्थनापत्र में आगे कहा है कि 6 अगस्त 2022 को सुबह न्यायालय जाते समय रास्ते में मेरे विपक्षी संतोष व राम मिलन ने विडियो डिलीट करने की चेतावनी देते हुए मेरे कोट का कालर पकड़ लिया और बदसलूकी करने लगे। मेरे शोर मचाने पर भागे। पीड़िता ने दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही की मांग करते हुए परिवार के जान माल के हिफाजत की मांग की है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here