मण्डलायुक्त द्वारा गोद लिये गये कम्पोजिट विद्यालय नन्दीग्राम का किया निरीक्षण 

0
109

 

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा द्वारा गोद लिये गये कम्पोजिट विद्यालय नन्दीग्राम का आज लगभग 1ः30 बजे निरीक्षण किया गया। विद्यालय में एक प्रधानाध्यापक, आठ सहायक अध्यापक, दो शिक्षा मित्र एवं दो अनुदेशक कार्यरत हैं। निरीक्षण के समय सभी उपस्थित पाये गये विद्यालय में कुल नामांकित 352 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष 188 छात्र उपस्थित मिले निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त द्वारा बच्चों के साथ बैडमिन्टन भी खेला गया खेलने के उपरान्त मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) अयोध्या मण्डल, अयोध्या को निर्देशित किया गया कि विद्यालय परिसर में स्थित भूमि पर दो सप्ताह के अन्दर बैडमिन्टन कोर्ट बनवाना सुनिश्चित करें। मण्डलायुक्त द्वारा बच्चों के साथ शतरंज भी खेला गया साथ ही शतरंज से भिज्ञ अध्यापिका श्रीमती प्रतिभा सिंह द्वारा निर्देशित किया गया कि बच्चों के शतरंज खेलने हेतु प्रोत्साहित करें। मण्डलायुक्त द्वारा कक्षा 6, 7 एवं 8 के छात्राओं द्वारा बनायी गयी राखी की सराहना भी की गयी तथा कक्षा 02 के छात्र आदर्श, लक्ष्मी प्रतिभा पल्वी, प्रदीप से गणित, अंग्रेजी और हिन्दी के विषय से सम्बन्धित प्रश्न किये गये बच्चों द्वारा दिये गये उत्तर पर मण्डलायुक्त द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गयी। मण्डलायुक्त द्वारा वहां पर उपस्थित सभी छात्र छात्राओं, शिक्षकाओं, कर्मचारियों एवं सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक अयोध्या मण्डल, अयोध्या से ताली भी बजवायी गयी. कक्षा 03 के छात्र रितेश, निर्मल, सौम्य, पीयूष, अनामिका से सभी विषय से सम्बन्धित प्रश्न पूछे गये जिन बच्चों द्वारा संतोषजनक जवाब दिया गया उनकी सराहना भी की गयी और ताली भी बजवायी गयी साथ ही मण्डलायुक्त द्वारा समस्त शैक्षिणक अध्यापकों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि छात्र छात्रायें अच्छे है आप लोग इनकी शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने का प्रयास करें। निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर में स्थित कुएँ को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया गया जिससे बच्चों को कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े, विद्यालय परिसर में स्थित जालों को भी नियमित साफ करने का निर्देश दिया गया साथ ही विद्यालय परिसर में उगी हुयी घास को भी साफ करने का निर्देश दिया गया, कक्षा 01 से 05 के बच्चों को हाथ धाने हेतु मल्टीपल हैण्डवाश लगा है। जिसमें बेस नही बना है मंडलायुक्त  द्वारा आधार बनाने के लिए निर्देशित किया गया जिससे कि पानी बच्चों के कपड़ों पर न पड़ें। मंडलायुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान दिव्यांग शौचालय का भी निरीक्षण किया गया। उसकी तत्काल पानी की आपूर्ति हेतु निर्देश दिया गया। मण्डलायुक्त द्वारा विद्यालय के खाद्यान्न के रख-रखाव कक्ष को साफ-सुथरा रखने हेतु निर्देशित किया गया, विद्यालय के मुख्य द्वारा के समतलीकरण का निर्देश दिया गया जिससे विद्यालय परिसर के अन्दर सुचारू रूप से आवागमन हो सके। विद्यालय परिसर में स्थित जीर्णक्षीण कक्ष को ध्वस्तीकरण का निर्देश दिया गया। विद्यालय परिसर मे एन0पी0जी0एल0 परिसर को मरम्मत विद्यालय के हित में प्रयोग करने हेतु निर्देश दिया गया। विद्यालय परिसर के पास विद्यालय की खाली भूमि है मण्डलायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि परिसर का सफाई करते हुए समतलीकरण किया जाए जिससे बच्चों के खेलने का मैदान विकसित किया जा सके। मण्डलायुक्त द्वारा सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक अयोध्या मण्डल अयोध्या को निर्देशित किया गया कि पायी गयी कमियों का दो सप्ताह के अन्दर निराकरण कराना सुनिश्चित करें। अन्त में मण्डलायुक्त द्वारा छात्र/छात्राओं का मिष्ठान वितरित करते हुए प्रोत्साहित किया गया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here