धूमधाम से निकाला गया अलम का जुलूस

0
207

 

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान

जुलूस में उमडा जन सैलाब
मौदहा हमीरपुर। दो साल के बाद मनाए जा रहे मोहर्रम में पांचवीं मोहर्रम के मौके पर कस्बे सहित क्षेत्र में अलम का जुलूस निकाला गया जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया इस दौरान पुलिस व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रही और सभी इमाम चौकों सहित जुलूस के साथ और मुख्य मार्गों मे भी पुलिस बल तैनात रहा।
     कोरोना के कारण विपरीत परिस्थितियों के चलते दो साल मुस्लिम समुदाय के दोनों अंगों शिया और सुन्नी के महत्वपूर्ण महीने मोहर्रम की विभिन्न तिथियों में होने वाले सभी आयोजन लाकडाऊन के चलते घरों में ही मनाए गए थे।लेकिन दो साल बाद परिस्थितियों के सामान्य होने के साथ ही मोहर्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके चलते मुस्लिम समुदाय के दोनों अंगों में खासा उत्साह है और इसके लिए पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी गई थीं।और पांचवीं मोहर्रम के मौके पर कस्बे सहित क्षेत्र के कई गांवों में अलम का जुलूस निकाला गया जो लगभग तीन बजे कस्बे के कजियाना स्थित गंधीगर के इमाम चौक से शुरू हुआ और अपने पूर्व के परम्परागत मार्ग से होता हुआ कस्बे के विभिन्न इमाम चौकों से गुजर कर देर रात अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचा।इस दौरान जगह जगह पर भारी लंगर का इंतजाम किया गया था और हजारों की संख्या में लोग जुलूस में शामिल हुए।दो साल बाद मनाए जा रहे मोहर्रम को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने भी सतर्कता बरतते हुए जगह जगह और सभी इमाम चौकों मे भारी पुलिस बल तैनात कर दिया था और क्षेत्राधिकारी विवेक कुमार तथा कोतवाली प्रभारी पवन कुमार पटेल स्वयं लगातार भ्रमण कर जुलूस का मुआयना करते नजर आये।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here