अवधनामा संवाददाता
बीकापुर अयोध्या । जनपद के ग्रामीणांचल विद्यालयों में शुमार बल्लभा इण्टर कॉलेज ड्योढ़ी में 65 बटालियन एनसीसी से संबंधित पांच कंपनी एनसीसी प्रथम वर्ष के लिए छात्र-छात्राओं की भर्ती प्रक्रिया की गई जिसमें लिखित परीक्षा व शारीरिक दक्षता का मापन किया गया, वैकेंसी के अंतर्गत अन्य विद्यालयों के भी छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
एशोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट राकेश मौर्या ने बताया कि पूर्णतया पार्दर्शिता के साथ भर्ती प्रक्रिया की गई, इस भर्ती प्रक्रिया में 65 बटालियन के सूबेदार मेजर महावीर सिंह और सीनियर जेसीओ धर्मवीर सिंह तथा एनसीओ और जेसीओ के द्वारा मानक परख एनसीसी भर्ती प्रक्रिया को शारीरिक प्रशिक्षण दक्षता परीक्षा मेडिकल एवं लिखित परीक्षा के द्वारा संपन्न कराया, जिसमें 68 छात्र-छात्राएं ने प्रतिभाग किया सूबेदार मेजर महावीर सिंह ने छात्र छात्राओं को एनसीसी और आर्मी के बारे में साथ ही साथ अनुशासन के साथ अपने मातृभूमि की सेवा में समर्पित होने के लिए उत्साहित किया।
विद्यापीठ के प्रधानाचार्य डॉ रामकृष्ण पांडे ने नव कैडेटों को शुभकामनाएं दी।
भर्ती को सकुशल संपन्न कराने में विद्यापीठ के वरिष्ठ प्रवक्ता सदावृज, वीरेंद्र मिश्र, विमल पाण्डेय, शिक्षक आकाश गौड़, ललित मौर्या, आशीष सिंह, संजय तिवारी, डॉ राकेश दुबे, राम ललन, दीपक कुमार आदि ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
Also read