साइबर अपराध से बचाव के संबंध में जागरूक किया गया

0
162

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान 
हमीरपुर : साइबर सेल हमीरपुर द्वारा साइबर जागरूकता दिवस के अवसर पर एएमबीएम अवतार मेहर बाबा स्कूल कोतवाली सदर व थाना सुमेरपुर पुलिस द्वारा गीता माहेश्वरी इंटर कॉलेज सुमेरपुर में छात्र-छात्राओं के साथ साइबर जागरूकता मीटिंग की गई जिसमें साइबर अपराध एवं उनकी रोकथाम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साइबर अपराध में डेविड कार्ड एटीएम फ्रॉड, क्रेडिट कार्ड ,यूपीआई फ्रॉड, ऑनलाइन लॉटरी इनाम इत्यादि संबंधित लिंक भेजने संबंधित फ्रॉड और ओलेक्स,शॉपिंग ऍप्स संबंधित अपराध, एनीडेस्क क्विक सपोर्ट जैसे रिमोट एक्सेस एप्लीकेशन डाउनलोड संबंधित ,गूगल पर गलत कस्टमर केयर नंबर खोजने एवं फेसबुक व व्हाट्सएप संबंधित अपराधों के बारे में विस्तृत ढंग से बताया गया एवं कैसे इन अपराधों से बचा जाए उन तरीकों को बताया गया साथ ही इस संबंध में उनसे अपील की गई कि अपने पारिवारिक जनों व आस-पड़ोस के लोगों को भी  साइबर अपराध से बचाव के संबंध में जागरूक करें।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here