हर घर तिरंगा” अभियान के तहत एनसीएल वितरित करेगी 36 हज़ार से अधिक राष्ट्रीय ध्वज

0
158
सोनभद्र/सिंगरौली नॉर्दर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटिड(एनसीएल) ने भारत सरकार द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत शुरू किए गए देशव्यापी अभियान “हर घर तिरंगा” को सिंगरौली परिक्षेत्र के घर-घर तक पहुंचाने के लिए कमर कस ली है | भारत सरकार ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत दिनांक 13 अगस्त से 15 अगस्त 2022 तक हर नागरिक से अपने घर पर तिरंगा फहराने का आह्वान किया है जिससे लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना और भी प्रबल हो और भारतवासी गर्व व हर्षोल्लास के साथ आजादी के अमृत महोत्सव में शामिल हो सकें |
इस अभियान के तहत एनसीएल अपने कर्मियों, संविदा कर्मियों, स्कूली बच्चों व आस पास के लोगों को 36 हज़ार से अधिक तिरंगा झण्डा उपलब्ध करा रही है जिससे सिंगरौली परिक्षेत्र में अधिक से अधिक संख्या में लोग इस मुहिम से जुड़ सकें |
*वाराणसी एयरपोर्ट पर लगाया “हर घर तिरंगा” अभियान का विशाल डिस्प्ले*
एनसीएल, वाराणसी एयरपोर्ट पर स्थित वीडियो वॉल के माध्यम से आने-जाने वाले यात्रियों को “हर घर तिरंगा” अभियान के बारे में जागरूक कर रही है | इस वीडियो वॉल पर एनसीएल विविध वीडियो/ तस्वीरों की मदद से अपने परिचालन, देश की ऊर्जा सुरक्षा में कंपनी के योगदान तथा पर्यावरण व सीएसआर संबंधी गतिविधियों की जानकारी देती है|
*एनसीएल मुख्यालय सहित परियोजनाओं में एलईडी स्क्रीन पर छायी “हर घर तिरंगा” मुहिम*
एनसीएल मुख्यालय सहित अन्य परियोजनाओं में आने वाले कर्मियों व हितग्राहियों को इस अभियान के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से सभी प्रमुख स्थानों पर स्थित एलईडी स्क्रीन पर इस अभियान के बारे में जानकारी दी जा रही है |
*कार्य स्थलों व विद्यालयों में जल्द शुरू होंगे कार्यक्रम*
एनसीएल में इस अभियान के व्यापक प्रचार व प्रसार के लिए मुख्यालय सहित विभिन्न परियोजनाओं में कर्मियों व विद्यालयों के बच्चों के लिए चित्रकला, निबंध, भाषण प्रतियोगिता, तिरंगा रैली इत्यादि का आयोजन की भी योजना है | स्वच्छता अभियान की भांति ही अधिक से अधिक बच्चों एवं उनके अभिभावकों को इस अभियान से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है जिससे इस मुहिम की व्यापक सफलता सुनिश्चित की जा सके |
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here