अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/सिंगरौली मंगलवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के निगाही क्षेत्र की सृष्टि महिला समिति ने ग्राम पंचायत खटखरी के शासकीय प्राथमिक विद्यालय आदर्श टोला के कुल 80 छात्र एवं छात्राओं में शिक्षण सामग्री का वितरण किया । यह वितरण समिति की अध्यक्षा श्रीमती शशि दुहान के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ ।
इस दौरान बच्चों को गणित, अंग्रेज़ी एवं हिन्दी की कापियों के साथ पेन, पेंसिल तथा रबर इत्यादि दिया गया । इस अवसर पर समिति की अध्यक्षा शशि दुहान ने बच्चों से संवाद कर उन्हें मन लगा कर पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया और साथ ही अपने घर व आस पास की स्वच्छता के बारे में ध्यान रखने को कहा ।
कार्यक्रम के दौरान सृष्टि महिला समिति की सदस्याएं मीना वर्मा, संगीता मेहता, प्रीति जैन, पिंकी आशुतोष, नीता सिंह, रीता सिंह, अर्चना सिंह एवं रेखा गुप्ता उपस्थित रहीं । गौरतलब है कि सृष्टि महिला समिति, के सौजन्य से आस पास के क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, महिला एवं बाल विकास आदि के क्षेत्र में बहुआयामी कार्य किये जा रहे हैं।
Also read