लौआ नदी पुल से तार नहीं हटा तो होगा आंदोलन- सुरेन्द्र अग्रहरि

0
111

 

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/दुद्धी । भाजपा की सरकार किसानों, व्यापारियों , छात्रों, मजदूरों के हितो को लेकर कई प्रकार की योजनाएं चला रही हैं जिससे उनको राहत भी मिल रही हैं लेकिन बिजली विभाग के लोग दुद्धी के व्यापारियों के साथ साथ अन्य स्थानों के व्यापारियों के साथ अन्याय कर रहे हैं जिससे इसका सीधा असर सरकार की छवि पर पड़ रही हैं। ज्ञातव्य हो कि दुद्धी सीमा पर लौआ नदी है जिस पर। दो वर्ष से पुल बन रहा था जो एक महीने पूर्व ही बनकर तैयार हो चुका है। आने जाने वाली बड़ी वाहनों को डाइवर्ट कर दिया गया है तब से लेकर आज तक डाइवर्ट ही है जिससे व्यापारियों को अपनी वाहनों को हाथीनाला से ही डाइवर्ट करवाना पड़ता हैं ।इधर दुद्धी के म्योरपुर तिराहे से ही  वाहनों का डायवर्जन हो जाता हैं जिससे व्यापारियों को एक हजार से दो हजार तक अतिरिक्त खर्च वहन करना पड़ रहा है । यदि मान लिया जाये कि एक हजार गाड़िया प्रतिदिन गुजर रही हैं तो व्यापारियो का दस से बीस लाख तक का नुकसान प्रतिदिन हो रहा है जिसका ठीकरा सिर्फ और सिर्फ बिजली विभाग पर ही फोड़ा जा सकता है। भाजपा नेता डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने कहा कि लौआ नदी पर बने पुल से बड़ी वाहनों को गुजरने के लिए 11 हजार के तार को हटाया जाना आवश्यक है जिसके लिए जनप्रतिनिधियों ने  बिजली विभाग के अधिकारियों को अवगत भी कराया लेकिन इन अधिकारियों के कान पर जूं नही रेंग रहा है। अग्रहरि ने कहा कि यदि इस सप्ताह में बिजली विभाग के अधिकारी उस तार को नही हटवाते है तो व्यापक रूप से आंदोलन होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी बिजली विभाग की होगी।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here