अवधनामा संवाददाता
न्यायालय रुदौली अयोध्या का उद्घाटन न्यायाधीश, फैजाबाद संजीव फौजदार के करकमलों द्वारा किया गया
अयोध्या। उच्च न्यायालय इलाहाबाद की अधिसूचना दिनांकित 29 जुलाई के द्वारा ग्राम न्यायालय रूदौली एवं ग्राम न्यायालय बीकापुर में न्यायिक अधिकारीगण की नियुक्ति के फलस्वरूप उक्त न्यायालयों के सुचारी कार्य सम्पादन के उद्देश्य से 02 अगस्त को अपरान्ह 01.30 बजे ग्राम न्यायालय रुदौली अयोध्या का उद्घाटन जनपद न्यायाधीश, फैजाबाद संजीव फौजदार के करकमलों द्वारा किया गया। ग्राम न्यायालय रुदौली अयोध्या के पीठासीन अधिकारी पंकज कुमार को जनपद न्यायाधीश फैजाबाद द्वारा कार्य संपादन के लिए अधिकृत किया गया। उक्त कार्यक्रम में जनपद न्यायाधीश संजीव फौजदार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कुलदीप सिंह, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फैजाबाद श्रीमती रिचा वर्मा, पीठासीन अधिकारी ग्राम न्यायालय रुदौली पंकज कुमार, उपजिलाधिकारी रुदौली स्वप्निल यादव एवं रुदौली बार के अध्यक्ष व अधिकवक्तागण भी उपस्थित रहे। ग्राम न्यायालय रुदौली के क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत थाना- रुदौली, थाना मवई, थाना-पटरंगा के दो वर्ष तक की सजा के पुलिस चालानी वादों तथा दो वर्ष तक की सजा के मामलों में तलबी आदेश पारित हो चुके परिवादों की सुनवाई का क्षेत्राधिकार प्रदान किया गया है। सम्बन्धित थानों के दो वर्ष तक की सजा के मामलों में प्रेषित आरोप पत्र अंतिम रिपोर्ट सम्बन्धित ग्राम न्यायालय में ही दाखिल किये जायेगें।दो वर्ष तक की सजा संबंधित परिवाद मामलें उपरोक्तानुसार सम्बन्धित ग्राम न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किये जायेगें तथा यदि उनमें अभियुक्त को दो वर्ष की सजा के मामलें में विचारण हेतु तलब किया जायेगा तो ऐसे प्रकरण सम्बन्धित ग्राम न्यायालय में स्थानान्तरित कर दिये जायेगें।
Also read