स्वस्थ ग्राम मिशन के तहत स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन – १४२ मरीज हुए लाभान्वित

0
194

 

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज  :  रोटरी क्लब इलाहाबाद मिड्टाउन ने सेवा समर्पण संस्थान द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद शिशु मंदिर सुरवल साहनी नारीबारी प्रयागराज में स्वास्थ्य एवं  चिकित्सा शिविर का आयोजन किया, जिसमें डॉ अर्पित बंसल एवं जीवन ज्योति के समस्त डॉक्टर ने चिकित्सकीय परामर्श एवं सलाह के साथ साथ स्वास्थ्य परीक्षण किया। संगठन के शीर्ष सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर श्रम दान किया ।
शिविर में १४२ मरीज पंजीकृत हुए जिन्हें निशुल्क परामर्श, दवाएं एवं रक्त जांच द्वारा सेवा प्रदान की गई।
सूरवल साहनी, नारी बारी रोटरी इलाहाबाद मिड टाउन में रोटरी कम्यूनिटी कॉर्प्स, नारी बारी के नाम से एक अभिन्न अंग है जिसके अंतर्गत गांव के प्रधान और अन्य स्वयंसेवकों के साथ मिलकर ग्राम विकास योजनाएं बनाती जाती रहीं हैं और साथ ही क्लब लगातार ग्राम की विभिन्न सामायिक आवश्यकताओं को पूरा करने का प्रयास कर रहा है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here