डॉक्टर गोपाल पांडे स्मृति व्याख्यानमाला -2022 संपन्न

0
138

 

 

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज  :  सोसायटी ऑफ बायोलॉजिकल साइंसेज एंड रूरल डेवलपमेंट, प्रयागराज के तत्वाधान में आठवीं डॉक्टर गोपाल पांडे स्मृति व्याख्यानमाला  ऑनलाइन संपन्न हुई, इस कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत डॉ हेमलता पंत , सचिव सोसाइटी ऑफ बायोलॉजिकल साइंसेज एंड रूरल डेवलपमेंट प्रयागराज ने किया l इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रोफेसर आनंद सिंह , सह निदेशक (प्रसार), बांदा कृषि विश्वविद्यालय, बांदा ,उत्तर प्रदेश ने बुंदेलखंड के विकास में फलोत्पादन की भूमिका नामक विषय पर विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि बुंदेलखंड क्षेत्र में  मुख्यतया अमरूद बेल बेर करौदा की खेती  किसान भाई करते हैं।  अमरूद की खेती की मुख्य समस्या  उकठा रोग है । बुंदेलखंड क्षेत्र में अमरूद में  उकठा रोग की समस्या लगभग नहीं है कहीं-कहीं पर लो लैंड एरिया में  जहां जल जमाव होता है वहां पर उकठा की समस्या पाई जाती है जबकि अन्य जगहों पर  उकठा रोग बहुत बड़ी समस्या के रूप में है। बुंदेलखंड क्षेत्र में फ्रूट फ्लाई की समस्या  बहुत बड़ी  है। पिछले 2 सालों से फ्रूट फ्लाई पूरे प्रदेश की  समस्या बनी हुई है। जिससे विगत 2 सालों से अमरूद की मुख्य फसल जाड़े की नहीं हो पा रही है यानी अमरूद के उत्पादन एवं गुणवत्ता में फ्रूट फ्लाई के लगने से काफी गिरावट आ गई है। बुंदेलखंड क्षेत्र में ड्रैगन फ्रूट की खेती करने की तैयारी चल रही है । इस कार्यक्रम का संचालन कुमारी सृष्टि त्रिपाठी तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर डी स्वरूप,  वैज्ञानिक (पशुपालन ),कृषि विज्ञान केंद्र , मैनपुरी ने किया lइस कार्यक्रम में प्रोफेसर पवन कुमार पचौरी डॉ अर्चना उदय सिंह , प्रोफेसर कमलेश सिंह ,डॉ पी के सिंह, डॉ एस पी सिंह, डॉ मनोज कुमार सिंह, डॉ ज्योति वर्मा ,श्री पीयूष रमन  पांडे , डॉ दीपक वर्मा ,डॉक्टर भाग्यश्री, साधना त्रिपाठी , डॉ अमित मौर्या डॉ आदित्य मौर्य ,डॉक्टर सचिन प्रताप ,डॉक्टर पल्लवी राय सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों तथा महाविद्यालयों के प्राध्यापक एवं छात्र तथा छात्राएं जुड़े हुए थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here