एनसीएल ने दर्ज की कोयला उत्पादन में 24.5 व प्रेषण में 19.7 प्रतिशत की शानदार वार्षिक बढ़त

0
107

 

 

 

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/सिंगरौली नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने चालू वित्त वर्ष 2022-23 के जुलाई महीने के अंत में सभी प्रमुख मानकों पर शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी बढ़त को बरकरार रखा है ।
एनसीएल ने कोयला उत्पादन में विगत वर्ष की तुलना में जुलाई माह तक 24.53 प्रतिशत और कोयला प्रेषण (डिस्पैच) में 19.68  प्रतिशत की भारी बढ़त हांसिल की है । कंपनी ने जुलाई माह तक के लिए निर्धारित उत्पादन लक्ष्य 42.7 मिलियन टन तथा प्रेषण लक्ष्य 44.84 मिलियन टन के सापेक्ष क्रमशः 43.29 व 45.95 मिलियन टन हासिल किया है। विगत वर्ष 21-22 की समान अवधि में कंपनी ने जुलाई माह के अंत तक 34.76 मिलियन टन उत्पादन तथा 38.39 मिलियन टन प्रेषण किया था ।
बिजली घरों को भेजा भरपूर कोयला 
देश की बढ़ती ऊर्जा जरूरतों के अनुरूप एनसीएल बिजली घरों को भरपूर कोयला उपलब्ध करा रही है | चालू वित्त वर्ष के जुलाई माह के अंत तक एनसीएल ने अपने कुल प्रेषण का 91% से अधिक कोयला बिजली घरों को भेजा है । एनसीएल ने 31 जुलाई  तक बिजलीघरों को 41.86 मिलियन टन कोयला भेजा है ।
इसके साथ ही अधिभार हटाव में भी एनसीएल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 410 मिलियन क्यूबिक मीटर के वार्षिक लक्ष्य का पीछा करते हुए लगभग 34 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ 142.09 मिलियन क्यूबिक मीटर अधिभार हटाया है ।
गौरतलब है कि एनसीएल को चालू वित्त वर्ष में 122 मिलियन टन कोयला उत्पादन एवं कोयला प्रेषण के लक्ष्य दिए गए हैं। कंपनी के विगत वर्षों के रिकॉर्ड एवं इस वर्ष के प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि कंपनी एक बार फिर से लक्ष्य से अधिक उत्पादन व प्रेषण के अपने इतिहास को दोहराएगी |
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here