सत्यापन कराकर पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाय: डीएम नीतीश कुमार

0
110

 

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या । जिलाधिकारी  नितीश कुमार की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आहुत की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में चयनित सैम मैम एवं अति कुपोषित बच्चों के परिवारों को जाबकार्ड, शौचालय, राशन कार्ड आदि की सूचियों को सम्बंधित विभाग को उपलब्ध कराकर सत्यापन कराकर पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाय। उन्होंने कहा कि पोषण मिशन के लिए कन्ट्रोल रूम की स्थापना कर सम्बंधित अधिकारियों को आंगनबाड़ी केन्द्रों आदि की विजिट की जानकारी दी जाय तथा सम्बंधित फार्मेट पर रिपोर्ट भी प्राप्त करना सुनिश्चित किया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों का कायाकल्प के कार्यो को विशेष सर्तकता के साथ कराया जाय और ध्यान रखा जाय कि कोई डुप्लीकेसी न हों तथा कायाकल्प में आवंटित बजट का सद्पयोग किया जाय, जहां जैसी आवश्यकता वहां वैसा कार्य किया जाय, इसके लिए जिला पंचायत राज अधिकारी माॅडल बनाकर कार्य करायें। पोषण मिशन की समीक्षा के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों का कायाकल्प, सम्भव अभियान, पोषण मिशन के अन्तर्गत चिन्हित सैम मैम बच्चों की समीक्षा तथा प्रगति सम्बंधित सूचना, एनआरसी समीक्षा, समुदाय आधारित गतिविधियों तथा पोषण टैकर पर लाभार्थियों के फीडिंग की समीक्षा एवं अनुपूरक पुष्टाहार वितरण आदि की समीक्ष़्ाा की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अजय राजा सहित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, सी0डी0पी0ओ0 एवं सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here