विकास कार्यक्रमों में आने वाली बाधाओं को वह लखनऊ से दिल्ली तक दूर कराएंगेत्र जितिन प्रसाद

0
126

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी।  लोक निर्माण विभाग के कबीना मंत्री जितिन प्रसाद अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार जनपद खीरी पहुंचे। बंधन गार्डन में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व एसपी संजीव सुमन ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया वंदन गार्डन में आयोजित लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम का शुभारंभ कबीना मंत्री जितिन प्रसाद ने अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की मौजूदगी ने दीप जलाकर किया। पीडब्ल्यूडी मंत्री ने तीन विकास कार्यों का शिलान्यासए दो विकास कार्यों का लोकार्पण किया कार्यक्रम में पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि पीडब्ल्यूडी के अफसर कान खोल कर सुन लेए विकास कार्यक्रमोंए योजनाओं में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाए। विकास कार्यक्रमों में आने वाली बाधाओं को वह लखनऊ से दिल्ली तक दूर कराएंगे। विकास के मामले में खीरी को यूपी में टॉप टेन बनाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से काम करेंगे। खीरी की जनता ने ऐतिहासिक जीत के साथ जो जिम्मेदारी सौंपी है। सरकार एक.एक संकल्प को निभाएगी। पात्रों को योजनाओं का लाभ पहुंचाकर घर.घर खुशहाली लाने के लिए काम हो रहा। छोटी काशी गोला में रिंग रोड के सपने को पूरा करने का प्रयास करेंगे। सीमित संसाधन होने के बावजूद प्रयासों में कोई कमी नहीं रहेगी। खीरी में विकास कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिए धन की कोई कमी आने नहीं देगे। खीरी का आशीर्वादए समर्थन और प्यार इसी प्रकार आगे भी मिलता रहे।

कबीना मंत्री ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए मांग पत्र पर उनके द्वारा सुझाए गए विकास कार्यक्रमों पर पूरी प्रतिबद्धता से काम करने का हर संभव प्रयास करेंगे। इस दौरान उन्होंने जिले में कई सेतु निर्माण एवं सड़कों के निर्माण की बातें कही।भाजपा प्रदेश महामंत्रीए एमएलसी अनूप गुप्ता ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार सड़कों का जाल बिछाकर लोगों को सुगमता प्रदान करने का काम कर रही। संसाधनों को गांव.गांव तक पहुंचाया जा रहा। पीडब्ल्यूडी विभाग जनप्रतिनिधियों की मांग पत्र पर विस्तृत एवं वृहद कार्ययोजना बनाएए जनप्रतिनिधियों की अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए जिले में सड़कों का जाल बिछानेए चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का काम हो।कार्यक्रम को विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंहए सौरभ सिंह सोनूए मंजू त्यागीए विनोद अवस्थीए अरविंद गिरीए योगेश वर्माए जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र सिंहए भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अभियंता पीडब्ल्यूडी आरके हरदहा ने आभार ज्ञापित किया।

इन विकास कार्यों का हुआ शिलान्यास

3257.19 लाख लागत की 14.730 किमी लंबाई का पलिया दुधवा चंदन चौकी मार्ग ;प्रमुख जिला मार्ग 06.सीद्ध के किमी 01 से 15;730द्ध तक चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य। 3582.86 लाख लागत की 10.80 किमी लंबाई का बिलराया पनवारी मार्ग ; राजमार्ग संख्या 21द्ध के किमी 20 से 27 व किमी 36;800द्ध से 38 तक चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य। 1124.98 लाख लागत की 2ण्90 किमी लंबाई का लखीमपुर फीडर मार्ग ;अण् जिण् माण्द्ध किमी 1.000 से 3;900द्ध में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य।

इन विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण

26544.47 लाख लागत की 63.65 किमी लंबाई का लखीमपुर से दुधवा राष्ट्रीय पार्क तक के मार्ग राज्य मार्ग का 2 लेन ; पेड शोल्डर के साथद्ध चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण।41848.83 लाख लागत की 57.300 किमी लंबाई का विश्व बैंक का ऋण से पोषित गोला शाहजहांपुर मार्ग ;एसएच.93द्ध के किमी 1ण्280 से 58ण्580 किमी तक चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण।इनकी रही मौजूदगी भाजपा प्रदेश महामंत्रीए एमएलसी अनूप गुप्ताए जिलाध्यक्ष सुनील सिंहए विधायक योगेश वर्माए विनोद शंकर अवस्थीए अरविंद गिरीए लोकेंद्र प्रताप सिंहए मंजू त्यागीए सौरभ सिंह सोनूए पूर्व जिलाध्यक्ष शरद बाजपेईए डॉण् इरा श्रीवास्तवए अर्बन बैंक चेयरमैन पुष्पा सिंहए  डीसीबी चेयरमैन विनीत मनारए सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजयए डीएम महेंद्र बहादुर सिंहए एसपी संजीव सुमनए मुख्य अभियंता पीडब्ल्यूडी आरके हरदहाए अधीक्षण अभियंता एनके यादवए एक्सईएन तरुणइंदू त्रिपाठीए अनिल यादवए अनिल जाटव

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here