अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट अयोध्या के कार्यो की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया तथा एयरपोर्ट व राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर भूमि अर्जन, विद्युत पोलो को हटाने सहित एयरपोर्ट के निर्माण कार्यो के प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट के फेज-1 हेतु सम्पूर्ण भूमि अर्जन का कार्य पूर्ण है जबकि फेज-2 व फेज-3 हेतु भी 96 प्रतिशत से अधिक भूमि अर्जन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिलाधिकारी ने शेष भूमि अर्जन का कार्य भी शीघ्र पूर्ण करने हेतु उपजिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने एयरपोर्ट टर्मिनल का कार्य दिसम्बर तक पूर्ण करने के साथ ही फेज-2 व फेज-3 के रन वे का कार्य भी शीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश दिये। इस दौरान जिलाधिकारी ने जल निकासी हेतु डेनेज के कार्यो की भी जानकारी तथा बेहतर डेनेज व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि विद्युत विभाग को अक्टूबर तक एयरपोर्ट के विस्तारित क्षेत्र में आने वाले समस्त विद्युत पोलों को विस्थापित करने के निर्देश दिये। उन्होंने फेज-1 के समस्त कार्यो में अपेक्षित प्रगति लाने तथा निर्धारित समय में एयरपोर्ट को क्रियाशील करने के निर्देश दिये। बैठक में एडीएम कानून व्यवस्था, एसडीएम सदर, एयरपोर्ट के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Also read