सीआईएस से जुडे़ 150 उद्यमी परिवारों ने लगवायी बूस्टर डोज

0
80

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड सर्विस द्वारा कोविड-19 की तीसरी बूस्टर डोज वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 150 उद्यमियों ने परिवार सहित बूस्टर डोज लगवायी।
आज दिल्ली रोड स्थित मेडिग्राम चिकित्सालय में आयोजित कैम्प का उद्घाटन चिकित्सालय निदेशक डाॅ.अजय कुमार सिंह ने किया। सीआईएस के अध्यक्ष रविंद्र मिगलानी ने कैंप में कोविड-19 की तीसरी बूस्टर डोज लगवाने आए सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा कोविड-19 की तीसरी बूस्टर डोज फ्री लगाई जा रही है। महासचिव मनजीत सिंह अरोड़ा ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए भारत सरकार द्वारा इतने बड़े स्तर पर तीसरी बूस्टर डोज फ्री लगाई जा रही है और देश के नागरिक भी प्रधानमंत्री के इस अभियान में पूर्ण सहयोग कर रहे हैं। कैंप के आयोजन में संजीव कुमार मांगलिक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी,एवं मोहम्मद नदीम कोऑर्डिनेटर, काॅ-वैक्सीन का विशेष योगदान रहा। वैक्सीनेशन कैंप में 150 सदस्यों के परिवार सहित व्यक्तियों द्वारा तीसरी बूस्टर डोज का वैक्सीनेशन कराया गया। वैक्सीनेशन कैंप में वरिष्ठ उपाध्यक्ष एचएस चड्ढा, उपाध्यक्ष संजय गुप्ता, नीरज माहेश्वरी, संजय कपूर, अमर गुप्ता, मदनलाल अरोड़ा, गौरव गाबा, अमित चैधरी, डॉ ओंकार सिंह, उमेश चोपड़ा, राघव अरोड़ा, विपुल जैन, शरद भार्गव, विजय कुमार बत्रा, योगेश खेड़ा, राजेश कक्कड़, अनुभव शर्मा, प्रदीप ठाकुर आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here