जनमंच परिसर में ओपन थियेटर की संभावनाओं पर मांगा प्रस्ताव

0
54

 

अवधनामा संवाददाता

नगरायुक्त ने स्वच्छता और विकास की दृष्टि से चार स्थानों का किया निरीक्षण

सहारनपुर। नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने बुधवार की सुबह स्वच्छता और विकास की दृष्टि से जनमंच परिसर स्थित खाली स्थल सहित शहर के चार स्थानों का निरीक्षण किया और उनके सम्बंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
नगरायुक्त गजल भारद्वाज बुधवार की सुबह अपर नगरायुक्त राजेश यादव के साथ जनमंच के बराबर स्थित स्थल पर पहुंची और निरीक्षण किया। फिलहाल इस स्थान पर पेड़-पौधों की कटायी से एकत्रित लकड़ी संग्रहण का कार्य किया जा रहा है। अपर नगरायुक्त ने नगरायुक्त को बताया कि उक्त मैदान से लगे, जनमंच के पीछे दो सभागार स्थित है जिनमें से एक छोटा सभागार है और दूसरा करीब डेढ़ सौ लोगों के कार्यक्रम की क्षमता का हॉल है। इन दोनों का उपयोग छोटे कार्यक्रमों के आयोजनों में होता रहा है। नगरायुक्त ने अपर नगरायुक्त से उक्त खाली स्थल का उपयोग ओपन थियेटर या अन्य किस रुप में किया जा सकता है इस पर प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। नगरायुक्त ने गांधी पार्क मैदान का भी निरीक्षण किया और उसका रख रखाव ठीक कराने को कहा।
नगरायुक्त ने इससे पूर्व दिल्ली रोड पर ब्लॉक के बराबर में स्थित तालाब का भी निरीक्षण किया। उन्होंने तालाब के सम्बंध में समस्त जानकारी ली और उसे साफ सुथरा रखने के निर्देश दिए, ताकि बरसात का पानी उसमें सही तरह से एकत्रित और संरक्षित हो सके। उन्होंने कमिश्नरी कार्यालय के सामने सौन्दयÊकरण किये जा रहे तालाब का भी निरीक्षण किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here