सीनियर सिटीजन ने कारगिल शहीदों को किया भावपूर्ण नमन

0
100

 

अवधनामा संवाददाता

शहीदों के आश्रितों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

सहारनपुर। सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास केंद्र में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संस्था द्वारा कारगिल युद्ध के दौरान ऑपरेशन विजय में शहीद हुए सहारनपुर के लाल नायक राजेश कुमार वैरागी के बलिदान, वीरता व अदम्य साहस के लिए उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कमलेश देवी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वरिष्ठ नागरिकों एवं पूर्व सैनिकों ने अमर जवान के स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

सर्वप्रथम सभा को संबोधित करते हुए कर्नल विवेक मिश्रा ने कारगिल युद्ध में अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीरों को कोटि-कोटि नमन करते हुए कहा की देश की रक्षा में अपने प्राणों का सर्वाेच्च बलिदान देने वाले वीर शहीदों का नाम हमेशा स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। वह सभी सैनिक सौभाग्यशाली हैं जिन्हें देश सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि कारगिल विजय दिवस सभी देशवासियों द्वारा मनाया जाना चाहिए जिससे कि जन-जन में देशभक्ति की भावना जागृत हो सके।

संस्था के संस्थापक के.एल. अरोड़ा ने कहा कि जब जब कारगिल युद्ध की बात होगी तब तब सहारनपुर के लाल शहीद नायक राकेश कुमार का नाम गौरव के साथ लिया जाएगा। संस्था के लिए गर्व की बात है कि उनके परिवार को सम्मानित करने का अवसर हमें प्राप्त हुआ है। निश्चित ही आज पूरे भारत के लिए गौरव का दिन है जिसे आज कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। कारगिल युद्ध के नायकों को सदैव उनकी वीरता व अदम्य साहस के लिए याद किया जाता रहेगा एवं उनका बलिदान भारत के प्रत्येक नागरिक को देश सेवा के लिए प्रेरित करेगा।

इस अवसर पर वरिष्ठ नेता एवं जिला संयोजक, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ, राज सिंह माजरा, कैप्टन टी एस चन्नी, आरके जैन, डा केके खन्ना, डॉ. पीके शर्मा, वाईपी मलिक, केएल दावड़ा, सुरेंद्र कुमार लूथरा, सुरेंद्र शर्मा, प्रेमनाथ छोकरा, गुरदीप सिंह बवेजा, अनुपमा महाजन, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के सह संयोजक, कुमार शर्मा, सतीश शर्मा, मनमोहन शर्मा, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास केंद्र के पदाधिकारियों में लाजपत सिंह, ममता देवी, राखी रानी आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here