रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम नितिन बने अध्यक्ष, डॉक्टर प्रतीक बने सचिव

0
103

 

अवधनामा संवाददाता’

प्रयागराज : रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम का अधिष्ठापन समारोह नवीन कॉन्टिनेंटल होटल जीरो रोड में सम्पन्न हुआ। सत्र 2022-23 में रोटेरियन नितिन चोपड़ा ने अध्यक्ष और डॉक्टर प्रतीक पांडेय ने सचिव पद का पदभार संभाला और नई टीम के साथ शपथ ग्रहण किया। पूर्व अध्यक्ष रितेश सिंह और पूर्व सचिव शशांक जैन ने आगामी सत्र के टीम को क्लब चार्टर समर्पित किया।
सभी अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए संजय तलवार व एकता तलवार ने मुख्य अतिथि रिटायर्ड कमिशनर एम पी सिंह जी, पूर्व मंडलाध्यक्ष  सतपाल गुलाटी, ए जी शिशिर अग्रवाल, रोटेरियन पूनम गुलाटी एवं विभिन्न क्लब के आये हुए अध्यक्ष एवं सचिवों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। सभी सम्मानित अतिथियों का संछिप्त परिचय दिया गया और एक दूसरे से भी परिचित कराया गया।
गतवर्ष रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम द्वारा किये गए कार्यो एवं प्रोजेक्ट को सभी रोटेरियन्स को स्क्रीन के माध्यम से दिखाया गया जिसकी अतिथियों ने और सभी सदस्यों ने खूब सराहना की। मीडिया प्रभारी मनीष गर्ग के अनुसार लगभग 15 नए लोगो को सदस्यता दी गयी और शपत ग्रहण कराया गया एवं रोटरी क्लब के विषय में विस्तार से बताया गया कि किस प्रकार से रोटरी समाज के लिए काम करती है जिसमें मेडिकल कैम्प, दवा वितरण, होमियोपैथी डिस्पेंसरी, रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण एवं अनेको कार्यक्रम के विषय में बताया गया। क्लब के एक वर्ष पूरे होने की खुशी में केक काटकर एक दूसरे को बधाई दी गयी। रोटेरियन संदीप कात्याल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here