दीनदयाल उपाध्याय ग्राम में प्रश्नोंत्तरी प्रतियोंगिता का आयोजन – 10 विजेता प्रतिभागी को किया गया पुरस्कृत

0
199

 

अवधनामा संवाददाता’

 

आजमगढ़। केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, आजमगढ़ द्वारा जनपद के ग्राम सुरसी में कोविड वैक्सीनेशन अमृत महोत्सव के साथ-साथ दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना विषय पर विशेष जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रश्नोंत्तरी प्रतियोंगिता, समूह चर्चा, गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय क्षेत्र के लोगों ने बहुत ही उत्साह के साथ भागीदारी की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ0 संजय कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को बताया कि भारत सरकार द्वारा 15 जुलाई से 30 सितंबर 2022 तक 75 दिनों के लिए एक विशेष अभियान श्कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सवश् चलाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य 18-59 आयुवर्ग के सभी पात्र नागरिकों को निःशुल्क प्रिकॉशन डोज़ लगाकर टीकाकरण कार्यक्रम को गति प्रदान करना है। आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतगर्त सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर एहतियाती खुराक के लिए पात्र लोगों में 18 से 59 वर्ष के सभी व्यक्ति शामिल हैं, जिन्होंने दूसरी खुराक की तारीख से 6 महीने (या 26 सप्ताह) पूरे कर लिए हैं। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त 12 वर्ष से अधिक आयु के सभी बच्चों को दोनों डोज लगवाना भी  सुनिश्चित करें ।

क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी तारिक अजीज ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए बताया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना का मुख्य उद्देश्य देश के सभी ग्रामीण क्षेत्रों तक बिजली की सुविधा उपलब्ध कराना है। इस योजना के माध्यम से ग्रामीण भारत के जीवन स्तर में सुधार आएगा। नागरिकों को बिजली की सुविधा प्राप्त होगी जिससे कि वह अपनी खेती और आसानी से कर पाएंगे। इस योजना के माध्यम से किसानों को भी बिजली की प्राप्ति होगी तथा ट्रांसफार्मर, फीडर और बिजली मीटर भी उपलब्ध करवाए जाएंगे।

इस मौके पर विभाग द्वारा विषयांतर्गत एक प्रश्नोंत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें सही जवाब देने वाले 10 विजेता प्रतिभागियों नंदिनी, संदीप, आकाश, कमलेश, अभय, संजीविका, सरिता, सुशील, हरिकेश, राजन को विभाग की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बृजेश पाठक, ओमप्रकाश तिवारी, गोपाल, जगदीप, रामखेलावन सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here