जल जीवन मिशन के अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाया

0
106

 

अवधनामा संवाददाता

महिलाओं को जल संरक्षण की जानकारी दी

सहारनपुर। एडीओ पंचायत नीरू मलिक ने कहा कि महिलाओं को अपने ग्राम पंचायत में जल बचाने के साथ-साथ पानी के महत्व के प्रति भी सभी को जागरूक करना होगा।एडीओ पंचायत नीरू मलिक जल जीवन मिशन के अंतर्गत दो दिवसीय एफटी प्रशिक्षण शिविर को ब्लॉक पुवांरका परिसर में संबोधित कर रही थी। इससे पूर्व उन्होंने रिबन काट शिविर का शुभारंभ किया और पानी की गुणवत्ता की जांच हेतु एफटी के प्रशिक्षण में महिलाओं को किट वितरण करके जल संरक्षण की जानकारी दी। प्रशिक्षण शिविर में एडीओ पंचायत ने महिलाओं को अपने ग्राम पंचायत में जल बचाने के साथ-साथ महिलाओं को पानी के महत्व की जानकारी दी। शिविर में सुश्री पिंकी द्वारा पानी की 10 प्रकार की जांच करना बताया गया। शिविर में जल निगम ग्रामीण डीपीएमयू टीम से आई आईएसए, आईईसी कोर्डिनेटर अन्जू तथा सीबीटी कोर्डिनेटर मौ.सऊद, आईएसएस कम्पनी से इमरान, सादा से राजेश आदि भी मौजूद रहे। प्रज्ञावन टैक्नोलॉजी प्रालि. के सहयोग से प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। हर ग्राम पंचायत से पांच-पांच महिलाओं को एफटीके प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें सुषमा, सिद्धान्त, अनीता, सिकन्दर शामिल रहे। भारतीय महिला कल्याण एवं बाल विकास शोध संस्थान के महीपाल सिंह द्वारा महिलाओं को प्रारंभिक जानकारी दी गयी कि वह इस किट से जांच करके अपनी रिपोर्ट पोर्टल पर चढ़ायेगी तभी जांच रिपोर्ट पर कार्यवाही की जायेगी। इसके अलावा प्रशिक्षण शिविर ंगंगोह में भी आयोजित किया गया। शिविर में पूजा, ताहिर, चन्द्रोली, मुगलमाजर, सन्दलहेडी के ग्राम प्रधान भी मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here