पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन लखनऊ ब्रजभूषण शर्मा ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

0
131

 

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। अयोध्या में कांवड मार्गों व अयोध्या क्षेत्र में  अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन लखनऊ ब्रजभूषण शर्मा,पुलिस उपमहानिरीक्षक,अयोध्या रेन्ज अयोध्या, अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ,एसएसपी,अयोध्या श्री प्रशान्त वर्मा  द्वारा स्वंय भ्रमण कर लिया  जा रहा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा। अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन लखनऊ,पुलिस उपमहानिरीक्षक,अयोध्या रेन्ज अयोध्या,एसएसपी, प्रशान्त वर्मा  द्वारा अयोध्या क्षेत्र नया घाट ,नागेश्वरनाथ,कनकभवन,हनुमान गढ़ी,बूथ नम्बर चार,व कावड़ मार्गो पर स्वंय भ्रमण कर लगे पुलिस बल की ड्यूटियों, यातायात सम्बन्धी व्यवस्थाओं एवं  कावंडियों के लिये की गयी सुगम व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया जा रहा  है  साथ ही उन्होंने बताया  कि जनपद में कांवडियों के लिये सुरक्षा , संवाद , स्वागत तीनों बिन्दुओं पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है । जनपद में कांवड मार्ग है जिस पर भारी मात्रा में पुलिस बल, पीआरवी वाहन, चेतक मोबाइल, थाना मोबाइल आदि लगायी गयी है रास्तें में आवश्यकतानुसार जगह-जगह मोबाइल, स्टैटिक, फोल्डेबल बैरियल लगाकार यातायात व्यवस्था को दुरस्त किया गया है । साथ ही कांवड मार्ग पर पीआरवी , चेतक मोबाइल, क्यूआरटी आदि लगातार भ्रमणशील है जिनके द्वारा कांवडियों से संवाद कर उन्हे जागरुक किया जा रहा है और आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध करायी जा रही है । अयोध्या पुलिस एवं प्रशासन कांवड यात्रा को लेकर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के लिये पूरी तरह मुस्तैद है ।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here