डीएम व एसएसपी ने किया मेला क्षेत्र का  भ्रमण दिए आवश्यक दिशा निर्देश

0
152

 

 

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या । जिला मजिस्ट्रेट नितीश कुमार ने बताया कि श्रावण मास के अवसर पर कांवरियां जनपद अम्बेडकरनगर, गोंडा, बस्ती, बहराइच, रायबरेली, अमेठी, बाराबंकी, सुल्तापुर से अयोध्या आकर सरयू स्नान कर नागेश्वरनाथ में जलाभिषेक तथा सरयू जल भरकर पुनः अपने अपने जनपदों को वापस जाते है। श्रावण मास के  द्वितीय सोमवार, 26 जुलाई को माह शिवरात्रि, 01 अगस्त श्रावण मास का तीसरा सोमवार व 8 अगस्त को श्रावण मास के अंतिम सोमवार व 11 अगस्त को सावन पूर्णिमा को श्रद्वालुओं की भारी भीड़ रहेगी। इन क्षेत्रों का  जिलाधिकारी  नितीश कुमार व एसएसपी प्रशांत वर्मा ने मेला परिक्षेत्र स्थित नयाघाट, श्री राम की पैड़ी, कच्चा घाट,  नागेश्वरनाथ मंदिर क्षेत्र के आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण कर मौके पर उपस्थित सम्बंधित अधिकारियों तथा ड्युटी पर तैनात मजिस्ट्रेटों पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये तथा मेला क्षेत्र में आये हुये कांवरियों श्रद्वालुओं से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की। उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर मेलाधिकारी  सलिल कुमार पटेल आदि जिला स्तरीय अधिकारी भ्रमण के दौरान उपस्थित रहे।
उन्होंने बताया कि जिसके दृष्टिगत अग्रिम आदेशों तक सभी प्रमुख स्थानों पर थाना प्रभारी निरीक्षक की ड्युटी प्रमुख स्थानों पर लगायी गयी है। ड्युटी में लगे अधिकारीगण अपने क्षेत्र में लगी ड्युटी को चेक करते हुये उनका पर्यवेक्षण करेंगे एवं सभी कर्मचारीगण को ड्युटी के बारे में ब्रीफ करते हुये सुदृढ़ सुरक्षा शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उत्तरदायी होंगे। साथ ही सम्बंधित मजिस्ट्रेट से समन्वय भी बनाये रखेंगे। विजय कुमार सिंह की ड्युटी घाट जोन के घाट सेक्टर 1 व 2 पुराना सरयू पुल के पश्चिम राजघाट तक,  संजीव सिंह को घाट सेक्टर 3 व 4 पुराना सरयू पुल के पूरब चौधरी चरण सिंह घाट व फटिक शिला तक, नागेश्वरनाथ मंदिर जोन में श्रीमती निशा शुक्ला की ड्युटी सेक्टर-1 नागेश्वरनाथ मंदिर गर्भगृह निकास व्यवस्था में,  शिवबालक की ड्युटी सेक्टर-2 नागेश्वरनाथ मंदिर बैरियर व्यवस्था, देवनाथ प्रसाद की सेक्टर-3 में राम की पैड़ी में ड्युटी लगायी गयी है। इसी तरह हनुमानगढ़ी मंदिर जोन में श्री राजेश कुमार राय की ड्युटी सेक्टर 01 हनुमानगढ़ी मंदिर प्रवेश व्यवस्था, देवेन्द्र पांडेय को सेक्टर-2 हनुमानगढ़ी मंदिर गर्भगृह व्यवस्था, नरेन्द्र पाल सिंह को सेक्टर-3 हनुमान मंदिर निकास व्यवस्था,  विजय सिंह को सेक्टर-4 हनुमानगढ़ी मंदिर भीड़ नियंत्रणय व्यवस्था, कनक भवन मंदिर जोन में  रामाश्रय राय को सेक्टर 01 कनक भवन प्रवेश द्वार व सेक्टर-02 कनक भवन मंदिर गर्भगृह दर्शन व निकास व्यवस्था,  सतीश चन्द्र की ड्युटी क्षीरेश्वर नाथ मंदिर में लगायी गयी है। यातायात जोन में  विनय प्रकाश राय को सेक्टर-01 दुर्गागंज मांझा से साकेत पेट्रोल पम्प तक, नीरज सिंह को सेक्टर- 2 साकेत पेट्रोल पम्प के आसपास,  श्याम सुंदर पांडेय को सेक्टर-03 बन्धा तिराहा से टेढ़ी बाजार चैराहा से गुप्ता होटल तक,  विवेक सिंह को सेक्टर-04 साकेत पेट्रोल पम्प से बूथ नम्बर 4 तक,  अशोक कुमार यादव को सेक्टर-05 बूथ नम्बर 4 से कुढ़ा केशवपुर चौराहा तक,  जितेन्द्र प्रताप सिंह को सेक्टर-06 कुढ़ा केशवपुर चैराहा से सिरसिण्डा तक,  देवेन्द्र सिंह को सेक्टर-07 बूथ नम्बर 4 से शांति चौक तक, अरूण प्रताप सिंह सेक्टर-08 शांति चौक से बूथ नम्बर 1 सहादतगंज तक,  अभिमन्यु शुक्ला सेक्टर-09 सहादतगंज बूथ नम्बर 1 से नियावां से गुप्ता होटल चौराहा तक तथा  हरिकेष रावत सेक्टर-10 की शांति चौक से पिपरी टोल प्लाजा तक ड्युटी लगायी गयी है। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक नगर पुलिस नोडल अधिकारी मेला ने दी है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here