अवधनामा संवाददाता’
बीए भाग-तीन के परीक्षाफल में छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 95.16 रहा
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने शनिवार देर शाम विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों की बी०ए० भाग-तीन मुख्य परीक्षा वर्ष 2022 का परीक्षाफल घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में शामिल कुल 58032 परीक्षार्थियों में से 54648 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए है। इसमें परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 94.17 रहा है। अविवि के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि कुलपति प्रो0 अखिलेश कुमार सिंह के निर्देश पर बी०ए० भाग तीन का परीक्षा परिणाम देर शाम घोषित कर दिया गया है। घोषित हुए परीक्षाफल में कुल सम्मिलित 23139 छात्रों के सापेक्ष 21444 छात्र उत्तीर्ण हुए एवं उत्तीर्ण प्रतिशत 92.67 रहा है। वहीं छात्राओं में कुल सम्मिलित 34893 के सापेक्ष 33204 छात्रायें उत्तीर्ण घोषित हुई है। इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 95.16 रहा। परीक्षार्थियों का परीक्षाफल व अंको का विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
Also read