अवधनामा संवाददाता’
सोनभद्र/सिंगरौली आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत उर्जा एवं नवीकरणीय उर्जा मंत्रालय द्वारा संपूर्ण देश भर में दिनांक 25 जुलाई से 30 जुलाई 2022 तक “बिजली महोत्सव एवं उर्जा दिवस” के रूप में सभी जनपदों में मनाया जा रहा है।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत सरकार एवं राज्य सरकारों द्वारा आज़ादी से अब तक उर्जा एवं नवीकरणीय उर्जा के क्षेत्र में विकास एवं भविष्य में प्राप्त होने वाली उर्जा विकास की संभावनाओं की रुपरेखा तय करना है ।
इसी क्रम में जिला प्रशासन,सोनभद्र के मार्गदर्शन में “उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य”, विद्युत @ 2047” कार्यक्रम दिनांक 27 जुलाई, 2022 को स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल, चुर्क, रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र एवं दिनांक 29 जुलाई, 2022 को मनोरंजन केंद्र शक्तिनगर, एनटीपीसी सिंगरौली में भव्यतापूर्ण तरीके से आयोजित किया जाएगा ।
बिजली महोत्ससव संपूर्ण देश में उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य” पावर @ 2047 के तत्वाधान में मनाया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक जनभागीदारी हो और बिजली क्षेत्र के विकास को वृहद पैमाने पर नागरिकों तक पहुंचाया जा सके।
“उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य” कार्यक्रम में गण्यमान्य व्यक्ति, जनप्रतिनिधिगण, स्थानीय समुदाय के साथ आदरणीय आम जन “उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य, पावर @2047” के भव्य उत्सव में शामिल होंगे। इस अवसर पर लाभार्थियों द्वारा अपने अनुभव भी साझा किए जाएंगे।
कार्यक्रम के दौरान बैनर, पोस्टर, ऑडियो वीडियो विजुअल फिल्म, नुक्कड़ नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से ऊर्जा के क्षेत्र में विभिन्न उपलब्धियों एवं योजनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा ।
Also read