अवधनामा संवाददाता
तमकुहीराज, कुशीनगर। तहसील में अब ग्राम न्यायालय के शुरू हो जाने की सपना सच होता दिखाई दे रहा है। जिलाधिकारी कुशीनगर के निर्देश पर तहसील प्रशासन ग्राम न्यायालय के भवन की सफाई एवं रंगाई पुताई का कार्य शुरू कर दिया। प्रशासन की इस कार्यवाई से तहसील के अधिवक्ताओ में खुशी व्याप्त है।
पिछले पंद्रह जुलाई को जिलाधिकारी कुशीनगर एस राजलिंगम तमकुहीराज तहसील मुख्यालय पर औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान तहसील के अधिवक्ताओं ने ग्राम न्यायालय के शुरू नहीं होने का मामला उठाया था। अधिवक्ताओं के द्वारा इस मामले के तरफ ध्यान आकर्शित कराए जाने पर जिलाधिकारी ग्राम न्यायालय के लिए आरक्षित भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिवक्ताओ से इस मामले में शीघ्र जिला प्रशासन द्वारा ठोस कदम उठाए जाने का भरोसा दिया।
शुक्रवार को उपजिलाधिकारी तमकुहीराज व्यास नारायण उमराव ने ग्राम न्यायालय के भवन का उपयोग करने वाले अधिवक्ताओ को बुला कर तत्काल उसे खाली करने का निर्देश दिया। उन्होने बताया कि जिलाधिकारी की ओर से मिले निर्देश के क्रम में ग्राम न्यायालय के भवन की सफाई एवं रंगाई पुताई कराई जा रही है। आशा है कि जल्द ही शासन स्तर से शुरू किए जाने की मंजूरी मिल जाएगी। ग्राम न्यायालय के भवन की सफाई एवं रंगाई पुताई पर वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद कुमार पाठक, अशोक राय, रामेश्वर गुप्ता, एचएन सिंह, अरविंद मिश्र, बृजेश कुमार पांडेय, हारून अंसारी, दयांशकर सिंह, अमरनाथ सिंह, दीपक पांडेय आदि खुशी व्यक्त किया है।
Also read