एनटीपीसी रिहंद स्टेशन नें दिव्यांगों को कृतिम उपकरण प्रदान करने की कड़ी में आयोजित किया शिविर

0
130

 

 

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/बीजपुर | एनटीपीसी रिहंद स्टेशन नें अपने नैगम सामाजिक दायित्व निर्वहन एवं स्टेशन के चिकित्सालय धन्वन्तरी के सौजन्य से स्टेशन के समीपवर्ती उत्तर प्रदेश के ब्लॉकों एवं मध्य प्रदेश प्रांत के दिव्यांग ग्रामीणों के लिए कृतिम उपकरण प्रदान करने की कड़ी में बुधवार को धन्वन्तरी चिकित्सालय में एक शिविर का आयोजन किया।
शिविर का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित महाप्रबंधक (ओ एंड एम ) ए के चट्टोपाध्याय नें परंपरागत ढंग से किया।महाप्रबंधक  चट्टोपाध्याय नें अपने सम्बोधन में कहा कि एनटीपीसी सिर्फ बिजली ही पैदा नहीं करती बल्कि अपने नैगम सामाजिक दायित्व निर्वहन के तहत ग्रामीण हित में समय-समय पर समुचित कार्य भी करती रहती है | इसी के तहत आज इस चिकित्सालय में दिव्यांगों के लिए एक शिविर का आयोजन किया जा रहा है | मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि कार्यशाला में आए दिव्यांग ग्रामीणों को इससे काफी सहूलियत मिलेगी | शिविर में एनआईएलडी कोलकाता से आए हुए डॉक्टर अमर विश्वास एवं डॉक्टर सन्दीपन नें पंजीकृत लगभग 100 दिव्यांगों के आँख, कान, नाक, हाथ एवं पैर आदि का परीक्षण करके एक सूची तैयार की | शिविर में परियोजना के समीपवर्ती ब्लॉक म्योरपुर व बभनी के विभिन्न ग्रामों के दिव्यांग तथा मध्य प्रदेश प्रांत के जनपद सिंगरौली के बैढ़न, चरगोड़ा, गोभा आदि ग्रामों के दिव्यांग नागरिकों नें भाग लिया ।शिविर में चिकित्सकों द्वारा दिव्यांगों की जांच करने के उपरांत उनके लिए कृतिम उपकरणों की सूची बनाई गयी जो बाद में चयनित दिव्यांगों को उपकरण प्रदान किया जाएगा । शिविर में मुख्य रूप से रिहंद स्टेशन के महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्षगण, वर्तिका महिला मण्डल की पदाधिकारी महिलाएं एवं धन्वन्तरी चिकित्सालय की मुख्य चिकित्साधिकारी मोनिषा कुलश्रेष्ठ, अन्य चिकित्सकगण एवं एनटीपीसी के कर्मचारीगण उपस्थित रहें |
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here