अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। जनपद के ग्राम-सेहदा,थाना-कन्धरापुर, जनपद-आजमगढ़ के ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई ग्रामीणों का कहना है। लगातार गांव में युवक युवती भाकर शादी कर ले रहे हैं। इसी क्रम में जल्द ही एक और युवक-युवती भागकर चले गए थे जो कुछ दिन पहले ही गांव में आए हैं जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो लड़का पक्ष दोनों की शादी कराने की बात कहकर पूरे गांव का विरोध कर रहे हैं इस घटना से पूरा गांव आहट इस तरह की घटनाओं के वजह से समाज में गांव की इच्छा भी खराब हो रही है जो भी शादियां लगी है या लगाई जा रही है वह कट जा रहे हैं जिससे हमारे बच्चों में इस तरह की घटनाओं से गलत संदेश जा रहा है हम यह मांग करते हैं कि इस तरह के विवाह गीत जीवन बिता रहे लोगों को गांव से अलग रखा जाए ताकि इसका दुष्ट प्रभाव हम लोग के बच्चों पर न पड़े उपरोक्त घटना से ग्राम सेंहदा के निवासीगण काफी आक्रोशित है, उनका कहना है कि यह कैसे हो सकता है कि गाय की लड़की की शादी गांव के लड़के से ही हो इससे समाज दूषित हो जायेगा तथा गाँव का माहौल और गन्दा हो जायेगा। पीडिता ने घटना की सूचना थाने पर दिया। लेकिन थानाध्यक्ष कन्धरापुर द्वारा कोई कार्यवाही नही की गयी। थानाध्यक्ष कन्धरापुर उक्त लोगों के प्रभाव में होकर कोई कार्यवाही नहीं कर रहे है। उपरोक्त व्यक्तियों को थानाध्यक्ष का संरक्षण प्राप्त है। अगर उपरोक्त घटना के बाबत अगर किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटती है। इसका जिम्मेदार लड़का पक्ष होगा।