जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय ईसीपुर का किया औचक निरीक्षण

0
92

 

 

अवधनामा संवाददाता

विद्यालय में पुस्तकों का वितरण पूर्ण रूप से न पाये जाने पर सम्बंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

प्रयागराज : जिलाधिकारी  संजय कुमार खत्री ने मंगलवार को बहादुरपुर विकास खण्ड के ईसीपुर प्राथमिक विद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय फूलपुर का औचक निरीक्षण करते हुए स्कूल में व्यवस्थाओं एवं शिक्षा की गुणवत्ता की जानकारी ली। उन्होंने विद्यालय में बच्चों से पहाड़ा, गिनती व अन्य विषयों से सम्बंधित प्रश्नों को पूछकर शिक्षा की गुणवत्ता के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने अध्यापक एवं बच्चों की उपस्थिति के बारे में भी जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि अध्यापकगण समय से विद्यालय पहुंच कर पठन-पाठन का कार्य सुचारू ढंग से सम्पादित करें। उन्होंने विद्यालय में बनने वाले मिड-डे मील के बारे में भी जानकारी प्राप्त की साथ ही साथ उन्होंने मीनू के अनुसार एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से मिड-डे मिल बनाये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने विद्यालय परिसर में भ्रमणकर साफ-सफाई, शौचालय सहित अन्य व्यवस्थाओं को भी देखा। जिलाधिकारी ने बच्चों को किताबों के वितरण के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए अभी तक किताबों का पूर्ण वितरण न पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बहादुरपुर के खण्ड शिक्षा अधिकारी से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है साथ ही साथ उन्होंने चार दिनों में पुस्तकों का वितरण सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने छात्रों के परिजनों के साथ निरंतर बैठक करते रहने तथा पुरातन छात्र जो अच्छे स्थानों पर पहुंचे है, उन्हें विद्यालय की तरफ से सम्मानित भी किए जाने के लिए कहा है। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय फूलपुर का भी निरीक्षण किया, वहां पर उन्होंने ड्रेस की जानकारी ली तथा किताबों के वितरण की जानकारी लेेते हुए उन्होंने विद्यालय में अध्यापकों की संख्या के बारे में भी जानकारी ली। जिलाधिकारी ने बच्चों से किताबों को पढ़वाया तथा अध्यापकों को निर्देशित किया कि शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फूलपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पर रजिस्टर आदि का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य केन्द्र में किस तरह के मरीज आ रहे है तथा उन्हें कौन-कौन सी दवाईयां दी जा रही है, इसके बारे में जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रतिदिन की जाने वाली जांचों के बारे में जानकारी ली तथा दवाओं की एक्सपायरी को भी देखा। स्टाॅक रजिस्टर का भी निरीक्षण किया तथा प्रतिदिन किस तरह के मरीज आ रहे है और कौन-कौन सी दवाओं को दिया जा रहा है। एक्स-रे रूम की मशीनों का भी निरीक्षण किया तथा जानकारी ली कि प्रतिदिन कितने एक्स-रे किए जा रहे है तथा किस टाइप के एक्स-रे किए जाते है और इसके मेंटेनेंस आदि की क्या व्यवस्था है। उन्होंने पैथौलाॅजी कक्ष का निरीक्षण करते हुए मशीनों की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने महिला कक्ष का निरीक्षण करते हुए भर्ती महिलाओं को खाने में क्या दिया जा रहा है, के बारे में जानकारी ली तथा उन्हें मीनू के अनुसार ही डायट दिए जाने के लिए कहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की साफ-सफाई आदि की और बेहतर व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी फूलपुर को निर्देशित किया कि साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था रहे। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी नानक सरन, बेसिक शिक्षा अधिकारी  प्रवीण तिवारी, उप जिलाधिकारी फूलपुर  शुभम श्रीवास्तव सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here