अवधनामा संवाददाता
130 शिकायती पत्रों में 26 का तत्काल निस्तारण
कुशीनगर। महिला कल्याण विभाग द्वारा मिशन शक्ति 4.0 योजना अंतर्गत बुधवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य संगीता तिवारी द्वारा सर्किट हाउस जिला मुख्यालय रवींद्र नगर धूस में महिलाओं से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित अधिकारीगण के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में उपस्थित अधिकारियों को अपने-अपने विभाग में महिलाओं से संबंधित शिकायतों के त्वरित निस्तारण, महिलापरक परियोजनाओं में लाभार्थियों को त्वरित लाभ प्रदान किए जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने विधवा पेंशन, मिशन शक्ति स्वावलंबन कार्यक्रम तथा सरकार की विभिन्न योजनाओं पर विशेष प्रकाश डालते हुए सभी विभाग अध्यक्षों से अपेक्षा की कि महिलाओं से संबंधित किसी भी योजनाओं में त्वरित लाभ प्रदान किया जाए। महिलाओं से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं विषयक जागरूकता शिविर तथा महिला जनसुनवाई जिला मुख्यालय सर्किट हाउस रविंद्र नगर धूस पडरौना पर संपन्न हुआ। जनसुनवाई में कुल 130 मामले प्रस्तुत हुए जिसमें 26 मामलों का निस्तारण किया गया। कुछ मामले जनपद देवरिया से भी थे उन मामलों का भी संज्ञान लिया गया। आयोजित कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी सी0एल0 सोनकर, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र कुमार राय, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अनुरिता, प्रतिनिधि जिला विद्यालय निरीक्षक आर के यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन पांडे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि उपेंद्र प्रताप गुप्ता, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी लालमन, प्रभारी महिला थानाध्यक्ष सुमन सिंह, महिला कल्याण अधिकारी प्रतिभा सिंह, जिला समन्वयक शिप्रा तिवारी व सामाजिक कार्यकर्ता ममता तिवारी आदि उपस्थित रहे।
Also read