अवधनामा संवाददाता
15 लाख से अधिक को कृमि मुक्ति की दवा खिलाने का अभियान शुरू
बाराबंकी। जनपद में बुधवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (एनडीडी) पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा राम जी वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर राजकीय बालिका इण्टर कालेज में बालिकाओं को कृमि मुक्ति की दवा खिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। यह दवा 1 वर्ष से 19 वर्ष उम्र तक के सभी लोगों को खानी है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिले में जिले में 15 लाख 35 हजार 791 बच्चों और किशोरों को कृमि मुक्ति की दवा यानि पेट से कीड़े निकालने की दवा खिलाने के उद्देश्य से यह अभियान शुरू हुआ है। कुछ खाकर ही यह दवा खानी है। 3 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को यह दवा पीसकर पिलानी है जबकि 3 वर्ष से ऊपर के बच्चों को यह दवा चबाकर खानी है। उन्होंने बताया कि पेट से कीड़े निकलने की दवा एल्बेन्डाजॉल बहुत ही स्वादिष्ट बनाने की कोशिश की जाती है। इससे बच्चे आसानी से खा लेते हैं। पहले यह दवा वनीला और मैंगो फ्लेवर में उपलब्ध थी जबकि इस बार यह स्ट्राबेरी फ्लेवर में मिल रही है।
सीएमओ ने बताया कि बच्चे अक्सर कुछ भी उठाकर मुंह में डाल लेते हैं या फिर नंगे पांव ही संक्रमित स्थानों पर चले जाते हैं। इससे उनके पेट में कीड़े विकसित हो जाते हैं। इसलिए एल्बेन्डाजॉल खाने से यह कीड़े पेट से बाहर हो जाते हैं। अगर यह कीड़े पेट में मौजूद हैं तो बच्चे के आहार का पूरा पोषण कृमि हजम कर जाते हैं। इससे बच्चा शारीरिक व मानसिक रूप से कमजोर होने लगता है।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं नोडल अधिकारी डा डीके श्रीवास्तव ने बताया कि यह दवा 1 से 5 वर्ष तक सभी पंजीकृत बच्चों को एवं 6 से 19 वर्ष उम्र तक के स्कूल न जाने वाले सभी बालक एवं बलिकाओ को खानी है।
इस मौक पर जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी त्रिपाठी, प्राभागीय निदेशक रूस्तम परवेज, जिला कार्यक्रम अधिकारी निधि सिंह , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सभी उप मुख्य चिकित्साधिकारी, नेशनल प्रोग्राम मैनेजर सोमेश आनन्द, राजकीय बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्य पूनम सिंह सहित शिक्षक एवं शिक्षकाएं आदि मौजूद रहे।
Also read