अवधनामा संवाददाता
उद्योग व्यापार मण्डल ने मुख्यमंत्री के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन
ललितपुर। जिला उद्योग व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में जिला ललितपुर में प्रस्तावित महायोजना की विसंगतियों को दूर करने के संबंध में दिया। जिला उद्योग व्यापार मंडल ने मांग की है कि सुंदर एवं विकासशील जिले को बनाने हेतु शासन के निर्देशानुसार सन 1996 से 2011 तक महायोजना प्रस्तावित थी लेकिन वह पूरी नहीं हो सकी अब यह महा योजना 2031 के रूप में तैयार की जा रही है, जो प्रशासन के द्वारा महायोजना तैयार की गई है, उसमें काफी विसंगतियां हैं। ललितपुर जनपद के हित में नहीं है। इसलिए जिला उद्योग व्यापार मंडल मांग करता है कि निम्न बातों को ध्यान में रखते हुए एवं जो आपत्तियां दर्ज की गई हैं, उन पर विचार करते हुए महा योजना तैयार की जाए। इस प्रकार शासन के द्वारा इसको अमृत योजना के तहत तैयार किया जाना प्रस्तावित है। इसमें मुख्य रूप से भूगर्भ जल की स्थिति सीवरेज पाइपलाइन विद्युत लाइन दूरसंचार शिक्षा स्वास्थ और का ध्यान रखते हुए और झुग्गी बस्ती कहां कहां पर हैं उसका उचित स्थान कहां पर है, उसका प्लान होना चाहिए। यातायात की व्यवस्था सुद्रण होना चाहिए आवास वाले स्थान को हरित पट्टी नहीं मानना चाहिए और हरित पट्टी के लिए आवास का स्थान नहीं बनाना चाहिए व्यापारिक स्थान को आवासीय नहीं बनाना चाहिए जैसे लोहा पीतल बाजार कटरा बाजार और कई मार्केट सालों से व्यापारिक स्थान बना हुआ है लेकिन उसको महायोजना में आवासीय दिखाया गया है जो उचित नहीं है इससे लगता है कि और यह महा योजना धरातल पर नहीं बनाई गई है सिर्फ बंद कमरे में बैठ कर बनाई गई है जिसके द्वारा बनाई गई है उसको ललितपुर की भौगोलिक स्थिति कोई जानकारी नहीं है अत: व्यापार मंडल आपसे पुन: मांग करता है कि 2031 की महायोजना बनाने के पहले सड़क, शिक्षा पानी बिजली यातायात आवासीय स्थान व्यापारिक स्थान ,स्वास्थ्य की व्यवस्था खेल के मैदान आदि विषयों को ध्यान में रखते हुए सभी के साथ बैठक करके आपत्तियों का समाधान करते हुए महायोजना अंतिम रूप देना चाहिए इसके पहले विभिन्न संस्थाओं से प्रस्ताव लेना जिसमें शासकीय/ अर्ध सरकारी विभाग के अधिकारियों तथा आर्किटेक्ट इंजीनियर जिला अधिवक्ता एसोसिएशन जिला व्यापार संघ एवं अन्य प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठकर सुझाव लेना चाहिए थे लेकिन ऐसा नहीं किया गया। अब सुझाव लेकर ही महायोजना तैयार करें ज्ञापन देने में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष सुरेश बड़ेरा, मनीष सडैय़ा, कमलेश जैन, राजू सिंधी, रविंद्र दिवाकर, नगर अध्यक्ष पंडित नवनीत किलेदार, मिर्जा फहीम इकबाल बेग, अजय डियोडिय़ा, विवेक मड़बैया, विपिन जैन, अनिल, रविंद्र जैन मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Also read