प्रतिबंधित रसायन विक्रय करने पर होगी कठोर कार्यवाही

0
187

 

अवधनामा संवाददाता

 

अभिलेख पूर्ण न पाए जाने पर लाईसेंस निलम्बित

सहारनपुर। जिला कृषि रक्षा अधिकारी श्रीमती शिप्रा द्वारा जसमौर, भागुवाला एवं माता शाकुम्भरी देवी आदि क्षेत्रों में स्थित कीटनाशक रसायनों विक्रेताओं की दुकानों दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के समय सभी दुकानदारों को अभिलेख पूर्ण रखने एवं कृषकों को विक्रय किये जाने वाले रसायनों के बल देने हेतु सचेत करते हुये फसलों में संस्तुत रसायन ही विक्रय करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होने कहा यदि कोई कीटनाशक रसायन विक्रेता प्रतिबंधित रसायन विक्रय करता पाया गया तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही होगी। अभिलेख पूर्ण न पाए जाने पर मैसर्स श्री राम एग्री क्लीनिक एण्ड एग्री बिजनैस, जसमौर का कीटनाशी विक्रय लाईसेंस निलम्बित किया गया। उन्होने कृषकों का आवाहन करते हुए कहा कि वें किसी भी कीटनाशक विक्रेता से क्रय किये गये कीटनाशक रसायन का बिल अवश्य प्राप्त करें। यदि कोई विक्रेता बिल नहीं देता है तो इस संबंध में जिला कृषि रक्षा अधिकारी को तत्काल सूचित करें। जिससे संबंधित विक्रेता के विरूद्ध कार्यवाही की जा सकें।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here