एस.एन.वर्मा
मो.7084669136
भारत और इगलेन्ड के बीच चल रहे वन डे मैच में पन्त और पान्डया की बल्लेबाजी और साथ में पान्डया की गेदबाजी ने मिलकर इंगलैन्ड को घुटने टेकने के लिये मजबूर कर दिया और भारत ने मैनचेस्ट में खेले गये निर्णायक वन डे में मेजबान इंगलैन्ड को पांच वीकेट से हरा दिया। इस तरह तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम करली।
पंत का इन्टरनेशलन क्रिकेट में कैरियर का पहला शतक है जिसमें 125 पर नाट आउट रहे। आलराउन्डर पान्डया भी पीछे नही रहे। उन्होंने 71 रन की पारी खेली और चार वीकेट अपने नाम किये। भारत के सामने 260 रन का लक्ष था। शुरूआत में भारत 260 रनो का पीछा करते हुये 72 पर चार विकेट गवां दिये। भारतीय खेमा निराश था क्योकि उसके चार प्रमुख बल्लेबाज पवेलियन लौट गये थे। इस मुशकिल समय में पन्त और पन्डया आये, 115 गेदो पर 133 रन बना कर भारतीय खेमे में उम्मीद की लहर दौडा दी। भारत के लिये इगलैन्ड की धरती पर भारत की ओर से वन डे मैच में पांचवे वीकेट के लिये यह चौथी सबसे बड़ी समझेदारी रही। पान्डया लक्ष के पहले आउट हो गये पर पंत अन्त तक डटे रहे और जीत दिलाकर भारतीय खेमे में उल्लास फैला दिया।
प्लेयर आफद मैच पन्त इगलैन्ड वन डे मैच में शतक बनाने वाले दूसरे विकेट कीपर बल्लेबाज है। हार्दिक पन्डया ने चार वीकेट पर 24 रन दिये। पिछले कुछ दिनों से वह अनफिट चल रहे थे बालिंग नही कर पा रहे थे। पर अब जता दिया वह पूरी तरह फिट है। इस मैच में चहल ने तीन और मोहम्म्द सिराज ने दो विकेट लिये। सिराज चोटिल बुमरा की जगह खेल रहे थे। भारतीय टीम को बधाई।