अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज : हज़रत अली की विलायत के ऐलान की खुशी मे रविवार से सोमवार तक जगहाँ जगहा जश्न मनाया गया।ईद ए ग़दीर की खुशी मे मस्जिद काज़ी साहब बख्शी बाज़ार मे बाद नमाज़ मग़रिब जश्न की महफिल सजी शायरों ने एक से बढ़ कर एक कलाम पढ़ कर जमकर दाद बटोरी तो मौजूद लोगों ने नारे रेसालत और नारे हैदरी के जोशीले नारों से शायरों का हौसला बढ़ाया।मुतावल्ली शाहरुक़ क़ाज़ी और मोमनीन मस्जिद क़ाज़ी साहब की ओर आए लोगों को मिठाई बाँटी गई वहीं ज़ुलफेक़ार हैदर की ओर से सभी को एक एक लेफाफे मे ईद ए ग़दीर के पुरमसर्रत मौक़े पर नगद ईदी भी दी गई।डा०हम्माद ,मोहम्मद अब्बास,ज़ुलफेक़ार हैदर ,हसनैन जौनपुरी ,मीसम रिज़वी करारवी ,अरमान क़ाज़ी आदि ने जश्ने ग़दीर की महफिल मे एक से बढ़ कर एक अशआर पढ़े।खतीब ए अहलेबैत रज़ा अब्बास ज़ैदी ने ईद ए ग़दीर की फज़ीलत बयान की।कहा ईद ए ग़दीर के दिन पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद साहब ने अपने जीवन काल के अंतिम हज करने के उपरांत काबा से थोड़ी दूर ग़दीर ए खुम नामक स्थान पर सवा लाख हाजियों की उपस्थिति में अपने बाद हज़रत अली को ईश्वर की आज्ञा से उत्तराधिकारी नियुक्त करने का ऐलान किया।मुसलमानो के लिए यह खुशी का समय था।उनको अली जैसा बहादुर और नेक उत्तराधिकारी जो मिला था।यही वजहा है की आज भी ज़िलहिज्जा की 18 और 19 को शहर मे हर तरफ जश्न मनाया गया।उम्मुल बनीन सोसाईटी के महासचिव सैय्यद मोहम्मद अस्करी के मुताबिक़ करैली के इबादतखाना अल खिज़रा के पास ज़ीशान ,रज़ा ,आक़िब आदि युवाओं ने शरबत समोसा और छोले के स्टाल लगा कर आने जाने वालों को तक़सीम किया तो वहीं इमामबारगाह मे महफिल का भी आयोजन किया गया।दरियाबाद मे मोहम्मदीया कमेटी की ओर से आकर्षक सजावट के साथ सड़कों और गलीयों मे रंग बिरंगे ग़ुब्बारे की सजावट करने के साथ चाट के स्टाल लगे।नजीब इलाहाबादी ने संचालन किया।रानीमण्डी चकय्यानीम पर समाजसेवी शाहिद प्रधान ,सूफी हसन ,ज़ामिन हसन ,भय्यू भाई ,शेरु भाई ,रज़ा अकबर ,यूनुस रज़ा ,अली हैदर आदि ने केक काट कर एक दूसरे को गले लग कर ईद ए ग़दीर की मुबारकबाद दी और लोगों मे मिठाई और आईस्क्रीम भी बाँटी।महफिल व जश्न मे प्रमुख रुप से मौलाना मोहम्मद ताहिर ,मौलाना ज़रग़ाम हैदर ,रौनक़ सफीपुरी ,हसन नक़वी ,मक़सूद रिज़वी ,सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,अमन जायसी ,इनाम नक़वी ,फरमान रज़ा ,ताज रिज़वी ,बाक़र मेहदी ,औन ज़ैदी ,जॉन जै़दी आदि लोग शामिल रहे