अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
मौदहा-हमीरपुर : कस्बे में बारिश न होनें के कारण आज विशेष नमाज अदा की गई। कहा जाता है कि जब बारिश नहीं होती और सूखा पड़जाता है तो इस्लाम धर्म में एक विशेष नमाज का आयोजन किया जाता है जिसको नमाजें इसतिसका कहते हैं। यह नमाज तीन दिनों तक पढ़ी जाती है। इस्लाम धर्म में हर कठिनाई के समय में नमाजो का सहारा लेकर ईश्वर को राजी करनें की कोशिश की जाती है। खुशी हो या गम दोनों स्थित में नमाज पढ़ कर ही अल्लाह को राजी करते है यदि बारिश नहीं होती तो नमाज पढ़ी जाती है यह नमाज शहर से बाहर कहीं जंगल में खुले में अदा की जाती है और अल्लाह से अपनें गुनाहों का पश्चाताप कर उस से बारिश के लिए दुआएं मांगी जाती है इसी नमाज का आयोजन बुद्ध के दिन सुबह लगभग 8 बजे रहमानिया इंटर कॉलेज खेल के मैदान मे लगभग एक सैकड़ा लोगों नें नमाज़ पढ़ी। मिली जानकारी के अनुसार आगामी दो दिनों तक इसी समय इसी स्थान पर नमाज पढ़ी जाएगी।
Also read