अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार 2.0 के 100 दिन पूरे होने पर जहां भाजपा अपनी उपलब्धियां गिना रही है वहीं विपक्ष सरकार पर हमलावर है। सपा नेता ने हमला बोला
सपा नेता डॉ. सरताज आलम ने कहा कि, यूपी में भाजपा सरकार ने 100 दिन के कार्यकाल का काफी जश्न मना लिया किन्तु गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई आदि की ज्वलन्त समस्याओं को दूर करने, कानून-व्यवस्था बेहतर बनाने, सभी जाति व धर्माें में आपसी भाईचारा एवं साम्प्रदायिक सौहार्द पैदा करने के मामले में इनका कार्यकाल काफी उदासीन व अति-निराशाजनक रहा।
बता दें कि सपा नेता सरताज आलम ने कहा कि योगी सरकार के 100 दिनों में सत्ता के दुरुपयोग से लोकतंत्र और कमजोर हुआ है। मुख्यमंत्री ने जिन उपलब्धियों को बताया है, वे सब झूठ का पुलिंदा और भाजपा की फरेबी राजनीति का हिस्सा है। जनता इसकी सच्चाई समझ चुकी है। भाजपा सरकार विद्वेष की भावना से सपा व अन्य विपक्षी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न करने का काम कर रही है।
सरकार 100 दिनों में विकास के सपने तो खूब दिखाती रही लेकिन जमीन पर उसकी एक भी योजना नहीं दिखाई दे रही है। किसान और नौजवान आत्महत्या पर विवश है। भाजपा सरकार के 100 दिन अन्याय, अत्याचार, अपराध, अहंकार, लूट, हत्या, दलाली, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी के रूप में जाने जाएंगे।भाजपा ने प्रदेश को क्राइम स्टेट बना दिया है। भाजपा समाज में धर्म के नाम पर नफरत बांटने की राजनीति करके सत्ता में बने रहना चाहती है।