कोटेदारों का लाभांश सरकार ने बढ़ाया, उनका योगदान महत्वपूर्ण- राज्यमंत्री

0
117

 

 

अवधनामा संवाददाता 

बाराबंकी। खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश उचित दर विक्रेता की आर्थिक व्यवहार्यता सम्बन्धी कार्यक्रम का आयोजन सतीश चन्द्र शर्मा राज्यमंत्री खाद्य एवं रसद विभाग की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में किया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह गोरखपुर से कार्यक्रम के शुभारंभ के सजीव प्रसारण से हुआ। सजीव प्रसारण के दौरान उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से जुड़ रहे प्रदेश के सभी 80 हजार कोटेदारों को ह्दय से बधाई देता हॅू और उनके प्रति अपनी शुभकामनायें व्यक्त करता हॅॅू।
इस अवसर पर जनपद के प्रत्येक विकास खंड से सम्मिलित होने वाले उचितदर विक्रेताओं को सम्बोधित करते हुए राज्य मन्त्री सतीश शर्मा ने बताया कि सरकार अन्त्योदय की संकल्पना के अनुकूल समाज के सबसे कमजोर वर्ग के साथ खड़ा रहने के लिए संकल्पित है। विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि गरीब परिवारों को ढूँढ-ढूँढ कर राशन कार्ड बनाये जाय। गत तीन माह में बत्तीस सौ से ज़्यादा परिवारों को राशन कार्ड दिये गये और पच्चीस हज़ार से ज़्यादा यूनिटें जोड़ी गयी। कूडा़ बीनने वाले परिवारों को राशनकार्ड से आच्छादित करने के लिये विशेष अभियान चलाया गया। मन्त्री ने ज़िला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि वे यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र परिवार राशनकार्ड से वंचित न रहने पाये। मन्त्री ने कोरोना कॉल में दिलेरी से कार्य करने के लिये कोटेदारो का आभार व्यक्त किया।
कोई भी पात्र व्यक्ति राशन कार्ड से अछूता न रहे। इसके लिए अधिकारियों को बेहतर तरीके से कार्य करने के साथ पूर्ण मनोयोग से कार्य करने की आवश्यकता है, जिससे प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का अन्त्योदय कार्ड का कार्य पूरा किया जा सके। सरकार द्वारा उचित दर विक्रेताओं (कोटेदारों) का लाभाशं 70 रू प्रति कुन्तल था, उसे बढ़ाकर 90 रुपये प्रति कुन्तल किया जा रहा है।                                                        कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह, अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी राकेश तिवारी उचित दर विक्रेता सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here