दो लाख के लिए किया था बच्चे का अपहरण 30 घंटे के अंदर सफल अनावरण

0
123
अवधनामा संवाददाता 
प्रभारी निरीक्षक संजीत कुमार की सक्रियता की वजह से बच्चे की बची जान
बाराबंकी। बाराबंकी जनपद में बहुचर्चित अपहरण कांड का 30 घंटे के अंदर कोठी पुलिस ने खुलासा करते हुए एक बड़ी सफलता अपने नाम की है. बता दें कि 13 तारीख दिन बुधवार की रात करीब 2 बजे घर के बाहर 8 वर्षीय बच्चा सो रहा था की  तीन अपहरणकर्ता के द्वारा बच्चे का अपहरण कर ले गए थे जिसकी सूचना कोठी पुलिस को  बच्चे के पिता  के द्वारा दी गई थी  पुलिस ने 30 घंटे के अंदर बच्चे को सकुशल बरामद करते हुए 3 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उमेश चन्द्र पुत्र सुन्दर लाल रावत निवासी ग्राम माजीपुर मजरे भानमऊ थाना कोठी जनपद बाराबंकी ने  थाना कोठी पर लिखित शिकायत की गई बताया कि घर के बाहर सो रहा था तभी डिलक्स मोटर साइकिल सवार दो व्यक्तियों ने मेरे 08 वर्षीय बच्चे  को उठा कर कोठी की तरफ भाग गये जिस पर कोठी प्रभारी निरीक्षक संजीत कुमार सोनकर ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी थी. इंटेलिजेंस सर्विलांस  व पुलिस की जांच में ज्ञात हुआ कि सोनू,जितेन्द्र पुत्रगण जगदीश ,गोविन्द पुत्र दुर्गाप्रसाद निवासीगण जैनाबाद बबुरिहा थाना सतरिख जनपद बाराबंकी अपहरण करता है जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया पुलिस की पूछताछ से पता चला  कि आरोपी सोनू व उसका सगा भाई जितेन्द्र तथा गांव के ही गोविन्द ने मिलकर  उमेश चन्द्र के 8 वर्षीय बच्चे का अपहरण कर फिरौती के लिए 2 लाख रूपये लिए जाने की योजना बनाई थी . बता दे कि रामसनेहीघाट थाना के  एक परिचित के यहां बच्चे को छोड़ दिया और कहा कि यह मेरी बहन का लड़का है इसे सुबह आकर अयोध्या ले जायेंगे, जहां से पुलिस द्वारा 08 वर्षीय बच्चे  को सकुशल बरामद कर लिया है ।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here