एनसीएल का नया कीर्तिमान, बिजलीघरों को प्रेषित किया एक दिन में सर्वाधिक कोयला

0
52

 

 

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/सिंगरौली नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने गुरुवार को 2 नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। कंपनी ने गुरुवार को देश में बढ़ती ऊर्जा आवश्यकतों के बीच बिजली क्षेत्र की जरूरत को पूरा करते हुए, एक नया इतिहास बनाया है व बिजली घरों को अपनी स्थापना से लेकर अब तक ‘एक दिन’ का सर्वाधिक 3.83 लाख टन कोयला प्रेषित किया है।
इतना ही नही एनसीएल ने गुरुवार को बिजलीघरों सहित सभी कोयला उपभोक्ताओं को 4.14 लाख टन कोयला प्रेषित किया है जो वित्त वर्ष 2022-23 में एक दिन का सर्वाधिक कोयला प्रेषण है। गुरुवार को विभिन्न कोयला उपभोक्ताओं को 102 कोयला रेक भेजी गईं, जिसमें से 60 मैरी-गो-राउंड मोड के माध्यम से व 42 इंडियन रेल के माध्यम से प्रेषित की गईं हैं।
कंपनी के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए, सीएमडी  भोला सिंह, निदेशक (तकनीक / संचालन और कार्मिक) डॉ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक (तकनीकी / परियोजना एवं योजना)  एस एस सिन्हा, मुख्य सतर्कता अधिकारी  अमित कुमार श्रीवास्तव, ने एनसीएल के सभी खनिकों को बधाई दी और कहा कि टीम एनसीएल के अथक प्रयास से नए कीर्तिमान बन रहे हैं।
कोविड-काल के बाद देश में लगातार बढ़ी हुई ऊर्जा की मांग को पूरा करते हुए एनसीएल ने चालू वित्त वर्ष में बिजली घरों को 33.54 मिलियन टन कोयला भेजा है। एनसीएल ने वित्त वर्ष 2022-23 में अपने सभी कोयला उपभोक्ताओं को 20.30% की वार्षिक वृद्धि के साथ 36.89 मिलियन टन कोयला प्रेषित किया है जो तय तिथि तक दिये गए लक्ष्य से अधिक है।  कंपनी ने पिछले वित्तीय वर्ष 2021-22 में बिजली घरों को 110 मिलियन टन से अधिक कोयला प्रेषित किया था, जो वित्त वर्ष 21-22 के कुल कोयला प्रेषण का लगभग 90% था।
कोयला उत्पादन में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए वित्त वर्ष 2022-23 में एनसीएल ने 25.26% की वार्षिक वृद्धि के साथ 34.75 मिलियन टन कोयले का उत्पादन कर लिया है।  कंपनी पर निर्भर बिजली घरों को भरपूर मात्रा में कोयले की आपूर्ति की है एवं एनसीएल पर निर्भर बिजली घरों के पास पर्याप्त मात्रा में कोयले की उपलब्धता है।  कंपनी ने बारिश के मौसम में भी निर्बाध कोयला उत्पादन और प्रेषण करने के लिए प्रमुख मानसून संबंधी कार्यों को पूरा कर लिया है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here