कावड़ यात्रा के मार्गों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

0
86

 

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज : मण्डलायुक्त  संजय गोयल, आईजी  राकेश सिंह, जिलाधिकारी  संजय कुमार खत्री एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  शैलेश कुमार पाण्डेय गुरूवार को कावंड यात्रा के मार्गों का भ्रमण कर निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं कावंड़ यात्रा से सम्बंधित व्यवस्थाओं के बारे में सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। मण्डलायुक्त ने दशाश्वमेध घाट पर पार्किंग,  घाट के समतलीकरण, साफ-सफाई एवं मोबाइल टाॅयलेट सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओें को सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने शास्त्री ब्रिज पर उतरने एवं चढ़ने के मार्ग पर प्रकाश, साफ-सफाई एवं साइनेज लगाये जाने का भी निर्देश दिया है। अंदावा चैराहा पर पहुंचकर वहां पर पीएस सिस्टम, लाइट, साइनेज, एम्बुलेंस तथा मजिस्टेªट एवं पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी सहित कावंड़ यात्रा मार्ग पर साफ-सफाई, प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कावंड़ यात्रा के मार्ग पर डाॅक्टर, आवश्यक दवाईयों सहित एम्बुलेंस की व्यवस्था हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित किए जाने का निर्देश भी दिया है। उन्होंने कावंड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले दो-तीन शिविरों के बीच में एक मेडिकल कैम्प की भी व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया है। सरायइनायत थाना के पास पड़ने वाले शिव मंदिर पर साफ-सफाई, प्रकाश, पंखा, पीने के पानी की समुचित व्यवस्था हेतु आवश्यक कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया है। मण्डलायुक्त ने कावंड़ यात्रा के मार्गों पर पड़ने वाले शिविरों में खाना खिलाने वालों के नाम, पता, मोबाइल नम्बर की चेक लिस्ट बनाने एवं एक मानीटरिंग प्रभारी भी नियुक्त किए जाने का निर्देश दिया है। हनुमानगंज के पास पड़ने वाले शिव ढाबा के पास भी साफ-सफाई, पीने के पानी एवं प्रकाश की समुचित व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कावंड़ यात्रा के मार्ग पर साफ-सफाई, प्रकाश, साइनेज एवं सुरक्षा सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए जाने का निर्देश सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को दिया है। इस अवसर पर एस0पी0 गंगापार, एसपी टैªफिक सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here